हरियाणा: कोरोना वायरस का संदिग्ध अस्पताल से भागने की कोशिश में छठी मंजिल से गिरा, मौत

By भाषा | Published: April 6, 2020 09:13 PM2020-04-06T21:13:08+5:302020-04-06T21:13:08+5:30

करनाल पुलिस के निरीक्षक संजीव गौर ने बताया कि पृथक वार्ड में भर्ती संदिग्ध मरीज ने सोमवार तड़के भागने की कोशिश की लेकिन छठी मंजिल से गिर कर उसकी मौत हो गई।

Coronavirus suspect falls from sixth floor while trying to escape from hospital | हरियाणा: कोरोना वायरस का संदिग्ध अस्पताल से भागने की कोशिश में छठी मंजिल से गिरा, मौत

हरियाणा: कोरोना वायरस का संदिग्ध अस्पताल से भागने की कोशिश में छठी मंजिल से गिरा, मौत

चंडीगढ़: हरियाणा के करनाल स्थित कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज से कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज की सोमवार को कथित तौर पर भागने की कोशिश के दौरान छठी मंजिल से गिर कर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 55 वर्षीय यह व्यक्ति पानीपत के एक गांव का रहने वाला था। उसने भागने के लिए अपना बिस्तर, पॉलिथीन की शीट और अपनी कमीज एक साथ बांध कर रस्सी बनाई थी।

कोविड-19 के संक्रमण के संदेह के कारण उसे अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया था। करनाल पुलिस के निरीक्षक संजीव गौर ने बताया कि पृथक वार्ड में भर्ती संदिग्ध मरीज ने सोमवार तड़के भागने की कोशिश की लेकिन छठी मंजिल से गिर कर उसकी मौत हो गई।

हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या इस व्यक्ति को अस्पताल के किसी कर्मचारी ने भागते हुए देखा तो उन्होंने कहा, ‘’ पृथक कक्ष में उन्हें अलग कमरे में रखा गया था और किसी ने यह नहीं देखा कि वह क्या कर रहे थे।’’ गौर ने बताया कि व्यक्ति की प्राथमिक रिपोर्ट में संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी। हालांकि अभी अंतिम जांच रिपोर्ट नहीं आयी है। 

Web Title: Coronavirus suspect falls from sixth floor while trying to escape from hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे