सुप्रीम कोर्ट में कोरोना ने दी दस्तक, बड़ी संख्या में कर्मचारी हुए संक्रमित, घर से काम करेंगे आज जज

By विनीत कुमार | Published: April 12, 2021 10:32 AM2021-04-12T10:32:10+5:302021-04-12T10:36:04+5:30

सुप्रीम कोर्ट के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे।

Coronavirus Supreme Court judges to work from home as many staff members test positive | सुप्रीम कोर्ट में कोरोना ने दी दस्तक, बड़ी संख्या में कर्मचारी हुए संक्रमित, घर से काम करेंगे आज जज

सुप्रीम कोर्ट के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)

Highlightsसुप्रीम कोर्ट में कोरोना की दस्तक, कई स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैसुप्रीम कोर्ट के जज आज घर से मामलों की सुनवाई करेंगे, एक घंटे देर से बैठेंगी सभी बेंच

देश में कोरोना की लहर बेकाबू होती जा रही और अब इसकी जद में सुप्रीम कोर्ट के भी कई कर्मचारी आ गए हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट के करीब आधे कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ताजा हालात के बाद अब कोर्ट में मामलों की सुनवाई जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए घर से करेंगे।

बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामलों के सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट के पूरे परिसर को सैनेटाइज कराया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कोर्ट की तमाम बेंच आज सुनवाई में अपने तय समय से करीब एक घंटे देर से बैठेंगी। 

ऐसे में 10.30 बजे से बैठने वाली बेंच 11.30 से बैठेगी जबकि 11 बजे से बैठने वाली बेंच दोपहर 12 बजे से सुनवाई शुरू करेगी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी तक के टेस्ट के रिपोर्ट के अनुसार अब तक 44 स्टाफ के संक्रमित होने की सूचना है। ये रिपोर्ट शनिवार तक के हैं और संख्या में वृद्धि हो सकती है।

बता दें कि पूरे देश में कोरोना के मामले रोज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन एक लाख से अधिक मामले भारत में सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की सोमवार की ही रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 68 हजार 912 नए केस सामने आए हैं।

कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से भारत में एक दिन में पहली बार इतने नए मामले मिले हैं। वहीं, इसी अवधि में 904 लोगों की मौत भी हुई है। देश में मरने वालों का आंकड़ा भी 1 लाख 70 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 12 लाख से ऊपर पहुंच गई है।

Web Title: Coronavirus Supreme Court judges to work from home as many staff members test positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे