Coronavirus: रसोइया निकला कोरोना संक्रमित, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने खुद को किया पृथक

By भाषा | Published: May 15, 2020 05:49 AM2020-05-15T05:49:55+5:302020-05-15T05:49:55+5:30

उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश और उनके परिवार ने अपने रसोइए के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद खुद को पृथक कर लिया है। सूत्रों के अनुसार सात मई से छुट्टी पर गए रसोइए के बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

Coronavirus: Supreme Court judge goes to quarantine after cook is found infected with covid-19 | Coronavirus: रसोइया निकला कोरोना संक्रमित, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने खुद को किया पृथक

सुप्रीम कोर्ट की इमारत। (फाइल फोटो)

Highlightsउच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश और उनके परिवार ने अपने रसोइए के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद खुद को पृथक कर लिया है।सूत्रों के अनुसार सात मई से छुट्टी पर गए रसोइए के बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश और उनके परिवार ने अपने रसोइए के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद खुद को पृथक कर लिया है। सूत्रों के अनुसार सात मई से छुट्टी पर गए रसोइए के बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

सूत्रों ने कहा कि हो सकता है कि रसोइया छुट्टी के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आया हो, लेकिन न्यायाधीश और उनके परिवार ने ऐहतियातन खुद को पृथक कर लिया है। 

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह अपने दैनिक अपडेट में कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 134 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,549 तक पहुंच गई है। वहीं बुधवार सुबह आठ बजे से संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,003 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 49,219 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 26,234 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। हालांकि रात 9.10 बजे तक विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त आंकड़ों के संकलन से पीटीआई द्वारा तैयार तालिका के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 81,634 पहुंच गयी है। इसके अनुसार देश में अब तक कम से कम 2,572 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो गयी और 27,537 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

 

Web Title: Coronavirus: Supreme Court judge goes to quarantine after cook is found infected with covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे