कोरोना वायरसः डॉक्टरों को पीपीई पहनने को लेकर सख्त निर्देश, आदेश की अवहेलना पर चिकित्सा अधीक्षकों पर होगी कार्रवाई

By एसके गुप्ता | Published: March 31, 2020 05:55 AM2020-03-31T05:55:16+5:302020-03-31T05:55:16+5:30

पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट किट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में इसकी  कमी नहीं है. विदेश मंत्रालय के सहयोग से जरूरत पड़ने पर बाहर से इन्हें आयात किया जा रहा है.

Coronavirus: Strict instructions for doctors to wear PPE, medical superintendents will take action on disobeying orders | कोरोना वायरसः डॉक्टरों को पीपीई पहनने को लेकर सख्त निर्देश, आदेश की अवहेलना पर चिकित्सा अधीक्षकों पर होगी कार्रवाई

Demo Pic

Highlightsराममनोहर लोहिया अस्पताल में 6 चिकित्सक और 4 नर्सों में कोरोना संभावित लक्षणों को देखते हुए क्वारंटाइन में भेजा गया है . जिन्होंने उपचार के समय पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट (पीपीइ)  नहीं पहना था .

नई दिल्ली: राममनोहर लोहिया अस्पताल में 6 चिकित्सक और 4 नर्सों में कोरोना संभावित लक्षणों को देखते हुए क्वारंटाइन में भेजा गया है . जिन्होंने उपचार के समय पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट (पीपीइ)  नहीं पहना था . केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आइसोलेशन वार्ड में  कोरोना  संक्रमितों की देखभाल के समय चिकित्सक पीपीई जरूर पहनें. अगर अस्पताल प्रशासन इसमें नाकाम रहता है तो चिकित्सा अधीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट किट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में इसकी  कमी नहीं है. विदेश मंत्रालय के सहयोग से जरूरत पड़ने पर बाहर से इन्हें आयात किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय और वस्त्र मंत्रालय ने  मिलकर मेक इन इंडिया योजना के तहत देश में पीपीई किट्स बनाने की शुरुआत कर दी है. 

देश में रोजाना करीब सात हजार किट्स का निर्माण हो रहा है. अगले सप्ताह से यह निर्माण प्रतिदिन 15 हजार हो जाने की संभावना है. करीब एक दर्जन घरेलू कंपनियां देश में पीपीई किट्स बना रही है.

उधर,  दिल्ली के लोक नारायण जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं कि चिकित्सक 14 दिनों तक अपने घर नहीं जाएंगे. जो  चिकित्सक अगले 14 दिन तक अवकाश पर होंगे  वह अगले 14 दिन काम पर रहेंगे. दिल्ली सरकार की ओर से चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना पॉजिटिव मामलों की देखभाल में चिकित्सक एहतियात बरतते हुए पीपीई किट्स जरूर पहनें. अगर लापरवाही का मामला सामने आएगा तो कार्यवाही अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ की जाएगी.

भारत को दस लाख क्लोवर- पूरे शरीर को ढकने के कपड़े और चश्मे, 20 लाख नीटरिल ग्लव्स, 6 लाख फेस शिल्ड और 20 लाख थ्री लेयर सर्जिकल मास्क चाहिए चाहिए।

Web Title: Coronavirus: Strict instructions for doctors to wear PPE, medical superintendents will take action on disobeying orders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे