Coronavirus Update In India: भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 146 लोगों की मौत, सामने आए 6535 नए मामले

By विनीत कुमार | Published: May 26, 2020 09:15 AM2020-05-26T09:15:01+5:302020-05-26T09:19:54+5:30

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर एक लाख 45 हजार 380 हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक बार फिर 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

Coronavirus Spike of 6,535 new Covid-19 cases and 146 deaths in the last 24 hours in India | Coronavirus Update In India: भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 146 लोगों की मौत, सामने आए 6535 नए मामले

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 45 हजार के पार (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार के पार हुईभारत में अब तक 60490 मरीज ठीक हो चुके हैं, एक्टिव मरीजों की संख्या 80722 है

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4167 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 से 146 लोगों की मौत हुई है जबकि 6535 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में 145380 हो गई है।

भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 80722 है। राहत की बात ये है कि 60490 मरीज ठीक/डिस्चार्च भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह से जिन 146 लोगों की जान गई, उनमें महाराष्ट्र के 60 , गुजरात के 30, दिल्ली के 15, मध्य प्रदेश के 10, तमिलनाडु के सात, पश्चिम बंगाल के छह, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के चार-चार, तेलंगाना के तीन, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा कर्नाटक के दो-दो और केरल का एक व्यक्ति शामिल है।

देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या बढ़कर 1695 हो गई है। यहां अब तक संक्रमण के 52667 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 15786 लोग ठीक हुए हैं।  हाल के दिनों में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र सहित गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली के अलावा बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी मामले तेजी से बढ़े हैं।


बता दें कि भारत कोरोना संक्रमित दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल हो चुका है। दुनिया में भारत से ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों में अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन, इटली, फ्रांस और जर्मनी हैं। अमेरिका में इस महामारी से करीब एक लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत के लिए राहत की बात फिलहाल ये है कि यहां रिकवरी रेट 41.60 प्रतिशत है। महाराष्ट्र के बाद देश में कोरोना से तमिलनाडु सबसे अधिक प्रभावित है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 805 नए मामले सामने आए हैं। वहां कुल संक्रमितों की संख्या 17,082 हो गई है। मंत्रालय के डेटा के मुताबिक पूरे देश में 70 प्रतिशत से अधिक मौतें अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं।

Web Title: Coronavirus Spike of 6,535 new Covid-19 cases and 146 deaths in the last 24 hours in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे