Coronavirus: कनिका ने सैकड़ों लोगों की जान खतरे में डाली, 68 लोगों की जांच, 100 से ज्यादा लोगों की लिस्ट तैयार, जानें वसुंधरा राजे ने क्या कहा

By गुणातीत ओझा | Published: March 21, 2020 01:33 PM2020-03-21T13:33:09+5:302020-03-21T14:14:26+5:30

11 मार्च को लंदन से लखनऊ आईं कनिका ने कथित रूप से एयरपोर्ट पर जांच कराए बिना खुद को 14 दिन तक अलग रखने की बजाय लगातार पार्टियों में शामिल होती रहीं। कनिका के खिलाफ लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

coronavirus singer kanika kapoor risked lives of hundreds in 68 suspects sample examined case registered against kanika | Coronavirus: कनिका ने सैकड़ों लोगों की जान खतरे में डाली, 68 लोगों की जांच, 100 से ज्यादा लोगों की लिस्ट तैयार, जानें वसुंधरा राजे ने क्या कहा

कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ में पुलिस ने दर्ज किया केस

Highlightsकोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ में पुलिस ने दर्ज किया केसकनिका के संपर्क में आने वाले 68 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए, 100 से ज्यादा लोगों की तैयार की गई लिस्ट

लखनऊः सिंगर कनिका कपूर की लापरवाही से सैकड़ों की जान पर बन आई है। कोरोना वायरस से संक्रमित सिंगर ने पार्टी में कई लोगों से मुलाकात की और बड़ी शख्सियतों के साथ तस्वीर भी ली। इस दौरान किसी को भी इल्म नहीं था कि कनिका कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सिंगर के संक्रमित होने की खबर आने के बाद सैकड़ों लोग सकते में पड़ गए हैं।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उनके बेटे भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह भी इन लोगों में शामिल हैं। इन तीनों नेताओं ने बयान जारी कर कहा है कि वे खुद को आइसोलेट कर चुके हैं, लेकिन सिंगर के संपर्क में आए अन्य लोगों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। सरकार इसे गंभीरता से ले रही है और उन सभी लोगों को चिन्हित कर रही है, जो सिंगर के संपर्क में आए हैं। अभी तक 68 लोगों की जांच के लिए नमूने लिए गए हैं। साथ ही 100 से ज्यादा लोगों की लिस्ट तैयार की गई है जिनकी जांच कराई जाएगी।

11 मार्च को लंदन से लखनऊ आईं कनिका ने कथित रूप से एयरपोर्ट पर जांच कराए बिना खुद को 14 दिन तक अलग रखने की बजाय लगातार पार्टियों में शामिल होती रहीं। कनिका के खिलाफ लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कनिका कपूर का घर लखनऊ में है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि महानगर के कई इलाकों की दुकानें आदि बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह आदेश 23 मार्च या फिर अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा।

वसुन्धरा राजे ने कहा -वह और दुष्यन्त सेल्फ आइसोलेशन में

 इस बीच, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुन्धरा राजे ने कहा है कि वह और उनके पुत्र दुष्यंत सावधानी के तौर पर सेल्फ आइसोलेशन में हैं। राजे ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गई थी। कनिका कपूर, जो कि कोविड 19 संक्रमित पाई गई हैं, वे भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं। सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

Web Title: coronavirus singer kanika kapoor risked lives of hundreds in 68 suspects sample examined case registered against kanika

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे