Lockdown के दौरान रोहतक के युवक ने मैक्सिकन प्रेमिका से रचाई शादी, इस तरह विवाह हुआ संपन्न

By भाषा | Published: April 16, 2020 05:45 AM2020-04-16T05:45:12+5:302020-04-16T05:45:12+5:30

निरंजन कश्यप (22) और डाना जोहेरी ने रोहतक में 13 अप्रैल को विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी की। कश्यप ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बुधवार को फोन पर कहा कि उन्होंने रोहतक के जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आवेदन दिया था और उन्हें 13 अप्रैल की तारीख दी गई थी। हालांकि जब लॉकडाउन की घोषणा हुई तो वह निश्चित नहीं थे कि क्या उनकी शादी हो पाएगी।

Coronavirus: Rohtak's man marries Mexican girlfriend during lockdown | Lockdown के दौरान रोहतक के युवक ने मैक्सिकन प्रेमिका से रचाई शादी, इस तरह विवाह हुआ संपन्न

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में लॉकडाउन के दौरान शादियों को टालने की खबरें आ रही हैं, ऐसे में हरियाणा में रोहतक के एक शख्स ने इस हफ्ते मैक्सिको की अपनी प्रेमिका से जिला अदालत में शादी रचाई।हालांकि इस दौरान कोई समारोह नहीं हुआ और सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया गया।

देश में लॉकडाउन के दौरान शादियों को टालने की खबरें आ रही हैं, ऐसे में हरियाणा में रोहतक के एक शख्स ने इस हफ्ते मैक्सिको की अपनी प्रेमिका से जिला अदालत में शादी रचाई। हालांकि इस दौरान कोई समारोह नहीं हुआ और सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया गया।

निरंजन कश्यप (22) और डाना जोहेरी ने रोहतक में 13 अप्रैल को विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी की। कश्यप ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बुधवार को फोन पर कहा कि उन्होंने रोहतक के जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आवेदन दिया था और उन्हें 13 अप्रैल की तारीख दी गई थी। हालांकि जब लॉकडाउन की घोषणा हुई तो वह निश्चित नहीं थे कि क्या उनकी शादी हो पाएगी।

उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय से पहले दी गई तारीख की स्थिति जानी और उनसे 13 अप्रैल को कार्यालय आने को कहा गया।

कश्यप ने कहा, " मैं, डाना और दो गवाहों के साथ 13 अप्रैल की दोपहर वहां गया और कुछ घंटों के इंतजार के बाद औपचारिकताएं पूरी की गईं और हमारा विवाह पंजीकृत किया गया।"

रोहतक के उपायुक्त आरएस वर्मा ही जिलाधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि जोड़े की शादी विशेष विवाह अधिनियम के तहत पंजीकृत की गई है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, " मेरे कार्यालय ने उन्हें 13 अप्रैल की दोपहर आने को कहा था। वर्तमान स्थिति के मद्देनजर कुछ आधिकारिक व्यस्तताओं के कारण उन्हें शाम तक इंतजार करना पड़ा और फिर उनकी शादी पंजीकृत हो गई।" 

Web Title: Coronavirus: Rohtak's man marries Mexican girlfriend during lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे