Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 43 प्रतिशत, अब तक ठीक हो चुके हैं 1399 लोग

By सुमित राय | Published: May 9, 2020 04:07 PM2020-05-09T16:07:03+5:302020-05-09T16:15:01+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीच 1399 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

Coronavirus recovery rate stands at around 43 percent in Uttar Pradesh, says Principal Secretary Amit Mohan Prasad | Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 43 प्रतिशत, अब तक ठीक हो चुके हैं 1399 लोग

यूपी के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में 1399 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsउत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 1399 लोग ठीक हो चुके हैं।यूपी में कोरोना का रिकवरी रेट 43 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है।उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 1800 है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीच अच्छी खबर है कि यहां रिकवरी रेट काफी अच्छा है। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 1399 लोग ठीक हो चुके हैं और यहां रिकवरी रेट 43 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 1800 है और 1399 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 43 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 30 प्रतिशत के मुकाबले काफी बेहतर है।"

इसके अलावा अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "प्रदेश में आइसोलेशन सेंटर में भर्ती लोगों की संख्या 1864 है, फैसिलिटी क्वारंटाइन में भर्ती की गए मामलों की कुल संख्या 8722 है। प्रदेश में जो L1, L2, L3 का चिकित्सा ढांचा तैयार किया गया है उसमें अब 53,459 बेड की व्यवस्था कर ली गई है" उन्होंने बताया, "कल 4525 सैंपल की टेस्टिंग की गई, कल 334 पूल लगाए गए, जिसमें से 25 पूल पॉजिटिव आए, अब तक प्रदेश में कुल 1,24,791 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है।"

 

शनिवार सुबह जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब तक 3214 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 66 लोगों की मौत हो चुकी है और 1387 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Coronavirus recovery rate stands at around 43 percent in Uttar Pradesh, says Principal Secretary Amit Mohan Prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे