देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट पहुंचा 52.47 प्रतिशत, अब तक 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं ठीक

By सुमित राय | Published: June 16, 2020 03:39 PM2020-06-16T15:39:08+5:302020-06-16T15:56:23+5:30

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, हालांकि इस बीच कोविड-19 से ठीक होने वालों का प्रतिशत भी बढ़ रहा है।

Coronavirus recovery rate rises to 52.47 percent, 180012 patients recovered, says MoHFW | देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट पहुंचा 52.47 प्रतिशत, अब तक 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं ठीक

देश में कोरोना वायरस से 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदेशभर में अब तक 3.43 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने का प्रतिशत 52.47 प्रतिशत हो गया है। देश में अब तक कुल 1 लाख 80 हजार 12 मरीज ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक 3.43 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इस बीच राहत की बात है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कोरोना से रिकवरी रेट 52 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया, "पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 10215 मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब तक कुल 1 लाख 80 हजार 12 मरीज ठीक हो चुके हैं और ठीक होने का प्रतिशत 52.47 प्रतिशत हो गया है। यह इस तथ्य का संकेत है कि आधे से अधिक सकारात्मक मामले बीमारी से ठीक हो चुके हैं।"

देशभर में 3.43 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 343091 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 9900 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में 180012 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और कोरोना के 153178 एक्टिव केस मौजूद हैं।

महाराष्ट्र से सामने आए हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं और राज्य में अब तक 110744 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 4128 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में कोविड-19 से 56049 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 50567 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Coronavirus recovery rate rises to 52.47 percent, 180012 patients recovered, says MoHFW

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे