Coronavirus: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए रविशंकर प्रसाद ने दिए एक करोड़ रुपये, गडकरी ने भी दिया एक माह का वेतन

By भाषा | Published: March 27, 2020 06:05 PM2020-03-27T18:05:39+5:302020-03-27T18:05:39+5:30

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह कोरोना वायरस से निपटने में उनके संसदीय क्षेत्र के लिए अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये जारी कर रहे हैं।

Coronavirus: Ravishankar Prasad gave one crore rupees to fight the corona epidemic, nitin Gadkari also paid one month's salary | Coronavirus: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए रविशंकर प्रसाद ने दिए एक करोड़ रुपये, गडकरी ने भी दिया एक माह का वेतन

रविशंकर प्रसाद

Highlightsसांसद अफजाल अंसारी ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सांसद निधि से 39.5 लाख रुपये देने की पेशकश की।कोविड-19: गडकरी ने एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दिया।

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश भर में लॉकडाउन की घोषणा की है। इसी बीच इस बीमारी से लड़ने के लिए कई नेता आगे आए हैं। रविशंकर प्रसाद ने एक करोड़ रुपये इस बीमारी से लड़ने के लिए दिया है। इसके अलावा,  एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दिया है। 

वाईएसआरसी सांसद ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए चार करोड़ रुपये आवंटित किए
मछलीपटनम से वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वी. बालशोवरी ने राज्य में कोरोना वायरस से निपटने के कदम उठाने के लिए अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से चार करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि यह राशि मुख्यमंत्री जन राहत कोष में दी जाएगी। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘मैंने कोविड-19 के मुश्किल वक्त में आपका हाथ मजबूत करते हुए अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में चार करोड़ रुपये का योगदान देने का फैसला किया है ताकि आप कोरोना वायरस से निपटने में इसका बेहतर इस्तेमाल कर सकें।’’ इस पत्र की प्रति बृहस्पतिवार को यहां मीडिया को जारी की गई।

कोविड-19 : रविशंकर प्रसाद ने सांसद कोटे से एक करोड़ रुपये दिये
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह कोरोना वायरस से निपटने में उनके संसदीय क्षेत्र के लिए अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये जारी कर रहे हैं। पटना साहिब लोकसभा सीट से सदस्य प्रसाद ने ट्वीट किया कि उन्होंने एमपीलैड निधि से एक करोड़ रुपये जारी करने का फैसला किया है, जिसका उपयोग कोविड-19 से लड़ने में किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘पटना जिला प्रशासन अपनी जरूरतों के हिसाब से इसका इस्तेमाल कर सकता है। मैं खर्च पर नजर रखूंगा।’’  

सांसद अफजाल अंसारी ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सांसद निधि से 39.5 लाख रुपये देने की पेशकश की
बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने कोरोना महामारी से निपटने व स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिये अपनी सांसद विकास निधि से 39.5 लाख रुपये देने की पेशकश की है। बसपा के गाजीपुर के सांसद अंसारी ने गाजीपुर के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जिला अस्पताल, गाजीपुर में वेंटिलेटर व अन्य सामग्री की खरीद के लिए अपनी सांसद विकास निधि से यह राशि देने की पेशकश की है ।

कोविड-19: गडकरी ने एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दिया
कोरोना वायरस से लड़ने में देश की मदद करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे दिया। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने लोगों से इस संकट की घड़ी में आगे आने और योगदान करने की अपील की। गडकरी ने कहा, ‘‘मैंने कोविड-19 के लिए अपने एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने का फैसला किया है।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘मैं लोगों से इस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए आगे आने और योगदान करने की अपील करता हूं।’’

Web Title: Coronavirus: Ravishankar Prasad gave one crore rupees to fight the corona epidemic, nitin Gadkari also paid one month's salary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे