कोराना वायरसः लॉकडाउन के बीच PM मोदी आज पांच बजे वाराणसी के लोगों से करेंगे बातचीत 

By रामदीप मिश्रा | Published: March 25, 2020 09:15 AM2020-03-25T09:15:28+5:302020-03-25T09:15:28+5:30

कोराना वायरसः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे बनारस के लोगों से बातचीत करेंगे। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस है और वह दूसरी बार इसी क्षेत्र से जीतकर संसद पहुंचे हैं।  

Coronavirus: PM Narendra Modi to interact with citizens of Varanasi via video conferencing, today at 5 pm | कोराना वायरसः लॉकडाउन के बीच PM मोदी आज पांच बजे वाराणसी के लोगों से करेंगे बातचीत 

प्रधानमत्री बनारस के लोगों से करेंगे बातचीत। (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (बनारस) के लोगों से बात करेंगे।पीएम मोदी ने बनारस के लोगों से ट्वीट कर सुझाव भी मांगे थे।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित किया और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषित कर दिया, जोकि मंगलवार आधी रात से लागू हो गया। इस बीच पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (बनारस) के लोगों से बात करेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे बनारस के लोगों से बातचीत करेंगे। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से रूबरू होंगे। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस है और वह दूसरी बार इसी क्षेत्र से जीतकर संसद पहुंचे हैं।  

पीएम नरेन्द्र मोदी वाराणसी के लोगों से कोरोना वायरस की वजह से उपजे हालात के मद्देनजर बात करेंगे। इसके लिए पीएम ने ट्वीट कर सुझाव भी मांगे थे। उन्होंने कहा था कि अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल हो तो 'नरेन्द्र मोदी ऐप' के कमेंट सेक्शन में जाकर साझा कर सकते हैं।  


प्रधानमंत्री ने बीते दिन कोरोना वायरस के संक्रमण से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये के केंद्रीय आवंटन का भी ऐलान किया। बीमारी के फैलने के डर से कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पहले ही 31 मार्च तक बंद की घोषणा कर रेल, सड़क और हवाई यातायात को स्थगित कर दिया था। हालांकि, आवश्यक वस्तुओं को देशभर में पहुंचाने के लिए माल की ढुलाई जारी रहेगी। 

दो राज्यों-पंजाब और महाराष्ट्र तथा एक केंद्रशासित प्रदेश-पुडुचेरी पहले ही अपने यहां कर्फ्यू लगा चुके हैं। महाराष्ट्र के अधिकारियों के मुताबिक राजधानी मुंबई में 65 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई। इसके साथ ही शहर में कोविड-19 से मृतकों की संख्या तीन हो गई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 107 मामले सामने आए हैं जबकि 91 मामलों के साथ केरल दूसरे स्थान पर है।

 बता दें, कोरोना वायरस के विश्वभर में अबतर 4 लाख, 22 हजार, 629 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 18 हजार, 895 लोगों की मौत हो चुकी है और एक लाख, 8 हजार, 879 लोगों को ठीक किया जा चुका है। 

Web Title: Coronavirus: PM Narendra Modi to interact with citizens of Varanasi via video conferencing, today at 5 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे