Coronavirus: PM मोदी ने बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर कहा- आप एक फाइटर हैं और इस चुनौती को भी पार करेंगे

By अनुराग आनंद | Published: March 27, 2020 06:25 PM2020-03-27T18:25:40+5:302020-03-27T18:25:40+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोरिस जॉनसन के कोरोना संक्रमित होने पर कहा कि प्रिय प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन, आप एक फाइटर हैं और आप इस चुनौती को भी पार करेंगे।

Coronavirus: PM narendra Modi said on Boris Johnson being infected with Corona virus- you are a fighter and will also overcome this challenge | Coronavirus: PM मोदी ने बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर कहा- आप एक फाइटर हैं और इस चुनौती को भी पार करेंगे

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsप्रिंस चार्ल्स कोरोना के आंशिक लक्षण नजर आए हैं, हालांकि उनका स्वास्थ्य ठीक है और आने वाले कुछ दिनों तक वे घर से ही काम कर रहे हैं।प्रिंस चार्ल्स फिलहाल स्कॉटलैंड के घर में सेल्फ आइसोलेशन में हैं और वहीं उनका इलाज हो रहा है।

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं। एएनआई की मानें तो जांच में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसनकोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोरिस जॉनसन के कोरोना संक्रमित होने पर कहा कि प्रिय प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन, आप एक फाइटर हैं और आप इस चुनौती को भी पार करेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना और स्वस्थ यूनाइटेड किंगडम सुनिश्चित करने के लिए शुभकामनाएं।

महामारी बन चुका कोरोना वायरस पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है और जॉनसन के अलावा इसकी चपेट में शाही परिवार भी आ गया है। जॉनसन से पहले ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बकिंघम पैलेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि  प्रिंस ऑफ वेल्स कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें कोरोना के आंशिक लक्षण नजर आए हैं, हालांकि उनका स्वास्थ्य ठीक है और आने वाले कुछ दिनों तक वे घर से ही काम कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस चार्ल्स फिलहाल स्कॉटलैंड के घर में सेल्फ आइसोलेशन में हैं और वहीं उनका इलाज हो रहा है। 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस टेस्ट स्कॉटलैंड में ही किया गया था, जहां वह अपनी पत्नी कामिला, डचेस ऑफ कॉर्नवाल के साथ थे। हालांकि उनका टेस्ट नेगेटिव आया है।

बता दें कि  ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बुधवार (25 मार्च) सुबह तक बढ़कर कुल 9,529 हो गई है। यूके के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार (24 मार्च) के आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में कुल 1,452 मामलों की वृद्धि देखने को मिली 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 से संक्रमित कुल 463 मरीजों की मौत हो चुकी है। इंग्लैंड के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) प्रोफेसर क्रिस व्हिट्टी ने कहा कि ब्रिटेन कोरोना वायरस के टेस्ट की दर को बढ़ा रहा है।

बता दें कि अब तक दुनियाभर में 4.3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि इस महामारी से 19 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

Web Title: Coronavirus: PM narendra Modi said on Boris Johnson being infected with Corona virus- you are a fighter and will also overcome this challenge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे