कोरोना वायरस के खिलाफ जंग, 8 बजे पीएम मोदी करेंगे बैठक, मंत्रियों और अधिकारियों के साथ करेंगे संवाद

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 17, 2021 06:10 PM2021-04-17T18:10:57+5:302021-04-17T18:19:38+5:30

भारत में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है।

coronavirus pm narendra modi meeting review covid 19 and vaccination situation india officers ministries | कोरोना वायरस के खिलाफ जंग, 8 बजे पीएम मोदी करेंगे बैठक, मंत्रियों और अधिकारियों के साथ करेंगे संवाद

संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 87.23 प्रतिशत रह गई है।

Highlightsएक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है।देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16 लाख से अधिक हो गई है।संक्रमण के मामलों में लगातार 38वें दिन वृद्धि हुई है।

नई दिल्लीः देश भर में कोविड लहर तेज है। प्रतिदिन लाखों केस आ रहे हैं। हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली सहित कई राज्य में हालात खराब है।

इस बीच आधिकारिक सूत्र ने कहा कि भारत में कोविड-19 की स्थिति और टीकाकरण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे समीक्षा बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा करेंगे।

यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने दी है। यह बैठक आज रात आठ बजे होगी। प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के साथ राज्यपालों और उपराज्यपालों के साथ बैठक कर कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की थी। इससे पहले वह मुख्यमंत्रियों के साथ दो बैठकें कर चुके हैं।  स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के 79.32 फीसद नये मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत दस राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से आये हैं।

उसने कहा कि 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 63,729 तथा उत्तर प्रदेश में 27,360 एवं दिल्ली में 19,486 नये मामले सामने आये। मंत्रालय के अनुसार 10 राज्यों, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, केरल , गुजरात, तमिलनाडु व राजस्थान से 79.32 फीसद नये मामले सामने आये हैं।

छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक एवं केरल में हैं

उसने कहा कि महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, उत्तराखंड , आंध्रप्रदेश एवं पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का दैनिक आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि देश में कुल उपचाराधीन मरीजों में से 65.02 फीसदी मरीज महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक एवं केरल में हैं।

टीके की 11,99,37,641 खुराक दी गयी

अकेले महाराष्ट्र में ही देश के कुल उपचाराधीन मरीजों में से 38.09 फीसदी मरीज हैं। इस बीच, देश में शनिवार तक कोविड-19 टीके की करीब 12 करोड़ खुराक दी गयी हैं। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत ये खुराक दी गई हैं। शनिवार सुबह सात बजे की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार 17,37,539 सत्रों के माध्यम से टीके की 11,99,37,641 खुराक दी गयी हैं।

मंत्रालय के अनुसार इनमें 91,05,429 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक जबकि 56,70,818 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी । 1,11,44,069 अग्रिममोर्चा कर्मियों को पहली खुराक और 54,08,572 को दूसरी खुराक दी गयी। साठ साल से अधिक उम्र के 4,49,35,011 लोगों को पहली खुराक और 34,88,257 खुराक दी गयी। 45 से 60 साल तक की उम्र के 3,92,23,975 लोगों को पहली खुराक और 9,61,510 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी।

16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे

इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,71,220 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.21 प्रतिशत हो गई है। भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे।

वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, अब तक 26,49,72,022 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,95,397 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

बंगाल में भी अब तक के सर्वाधिक 6,910 दैनिक मामले सामने आए

महाराष्ट्र में 63,729, उत्तर प्रदेश में 27,426 और दिल्ली में 19,486 नए मामले सामने आए हैं। इन तीनों राज्यों में पिछले साल वैश्विक महामारी फैलने के बाद से कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में भी अब तक के सर्वाधिक 6,910 दैनिक मामले सामने आए हैं।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 398 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा दिल्ली में 141, छत्तीसगढ़ में 138, उत्तर प्रदेश में 103, गुजरात में 94, कर्नाटक में 78 , मध्य प्रदेश में 60, पंजाब में 50, तमिलनाडु में 33 और राजस्थान में 31 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।

Web Title: coronavirus pm narendra modi meeting review covid 19 and vaccination situation india officers ministries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे