केंद्र सरकार ने कहा- सात मई को पीक पर था कोविड, तेजी से घट रहा केस, 69 प्रतिशत की गिरावट

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 1, 2021 05:19 PM2021-06-01T17:19:41+5:302021-06-01T21:54:06+5:30

देश के 344 जिलों में कोविड-19 के मामलों की संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम है। जिलों को खोलने के लिए, एक सप्ताह के लिए कोविड संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम होनी चाहिए।

coronavirus peak on May 7 case is decreasing rapidly 69 percent decline health ministry says | केंद्र सरकार ने कहा- सात मई को पीक पर था कोविड, तेजी से घट रहा केस, 69 प्रतिशत की गिरावट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि एक्टिव केस में 50% की कमी आई है।

Highlightsतीस राज्यों में पिछले सप्ताह से कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। 70 प्रतिशत से अधिक संवेदनशील आबादी का टीकाकरण किया जाना चाहिए। जुलाई या अगस्त की शुरुआत तक हमारे पास प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को टीका लगाने के लिए कोविड-19 की पर्याप्त वैक्सीन होगी।

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने कहा कि सात मई को उच्चतम स्तर दर्ज किए जाने के बाद से कोविड के मामलों में लगभग 69 प्रतिशत की गिरावट आई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि तीस राज्यों में पिछले सप्ताह से कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। देश के 344 जिलों में कोविड-19 के मामलों की संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम है। जिलों को खोलने के लिए, एक सप्ताह के लिए कोविड संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम होनी चाहिए।

70 प्रतिशत से अधिक संवेदनशील आबादी का टीकाकरण किया जाना चाहिए। जुलाई या अगस्त की शुरुआत तक हमारे पास प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को टीका लगाने के लिए कोविड-19 की पर्याप्त वैक्सीन होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि एक्टिव केस में 50% की कमी आई है। 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में एक सप्ताह से लगातार मामले घट रहे हैं। 

Web Title: coronavirus peak on May 7 case is decreasing rapidly 69 percent decline health ministry says

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे