Coronavirus: लॉकडाउन के बाद पैसेंजर ट्रेन फिलहाल नहीं चलाने पर हो रहा विचार, पहले प्रीमियम, डायनमिक किराये वाली ट्रेनें चलेंगी

By संतोष ठाकुर | Published: April 7, 2020 06:44 AM2020-04-07T06:44:54+5:302020-04-07T06:44:54+5:30

Coronavirus: प्रारंभिक चरणों में अनारिक्षत ट्रेनों को निरस्त रखने पर विचार हो रहा है. रेलवे का मानना है कि अनारिक्षत ट्रेनों को चलाने से भीड़ से निपटने में समस्या हो सकती है. ऐसे में इन ट्रेनों को कुछ दिनों तक बंद रखना ही बेहतर है.

Coronavirus: passenger train may not starts for some days After lockdown ends premium, dynamic fare trains will start | Coronavirus: लॉकडाउन के बाद पैसेंजर ट्रेन फिलहाल नहीं चलाने पर हो रहा विचार, पहले प्रीमियम, डायनमिक किराये वाली ट्रेनें चलेंगी

लॉकडाउन के बाद पहले प्रीमियम, डायनमिक किराये वाली ट्रेनें चल सकती हैं (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन के बाद के हालात को लेकर भारतीय रेलवे कर रहा है विचारप्रारंभिक चरणों में अनारिक्षत ट्रेनों को निरस्त रखने पर विचार, यात्रियों के तापमान की दो बार हो सकती जांच

Coronavirus Lockdown: रेलवे ने ट्रेनों को चलाने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन सेवा शुरू करने के पहले चरण में वह ट्रेनों की संख्या सीमित करने पर विचार कर रहा है. सामाजिक दूरी के ध्यान में रखते हुए पहले चरण में केवल चुनिंदा ट्रेनें चलाने, कंफर्म तथा वेटिंग टिकटों की संख्या सीमित करने पर मंथन हो रहा है.

साथ ही प्रारंभिक चरणों में अनारिक्षत ट्रेनों को निरस्त रखने पर विचार हो रहा है. रेलवे का मानना है कि अनारिक्षत ट्रेनों को चलाने से भीड़ से निपटने में समस्या हो सकती है. ऐसे में इन ट्रेनों को कुछ दिनों तक बंद रखना ही बेहतर है. खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों ऐसी ट्रेन को लेकर खास कदम उठाने की जरूरत पर भी मंथन किया जा रहा है.

इसकी वजह यह है कि यहां से सबसे अधिक प्रवासी मजदूर महानगरों की ओर जाते हैं. रेलवे पहले चरण में केवल प्रीमियम, डायनामिक किराया वाली ट्रेनों को चलाने पर विचार कर रहा है. दुरंतो, गरीब रथ और लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं किया गया है. एक विचार यह है कि सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए राजधानी और शताब्दी की तरह इन्हें बिना वेटिंग लिस्ट यात्री के चलाया जाए या इनमें सीटों की उपलब्धता सीमित हो.

यात्रियों के तापमान की दो बार हो सकती जांच : रेलवे कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर यात्रियों का तापमान दो बार जांचने पर भी विचार कर रहा है. एक बार जब वे स्टेशन परिसर में प्रवेश करें और दूसरी बार टिकट चेक करते वक्त टीटीई उनका तापमान जांच करें. संदेह होने पर कोच को आइसोलेट करके रेलवे कंट्रोल रूम को सूचित करे.

Web Title: Coronavirus: passenger train may not starts for some days After lockdown ends premium, dynamic fare trains will start

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे