देश भर के जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट बनाने की तैयारी, जानिए कब तक होंगे इंस्टॉल

By हरीश गुप्ता | Published: April 26, 2021 07:37 AM2021-04-26T07:37:09+5:302021-04-26T07:42:22+5:30

कोरोना संकट के बीच मरीजों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहम फैसला लिया है। इसके तहत हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा।

Coronavirus Oxygen plants to be set up in district hospitals across the country by PM Cares fund | देश भर के जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट बनाने की तैयारी, जानिए कब तक होंगे इंस्टॉल

जिला अस्पतालों में 551 नए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत (फाइल फोटो)

Highlights162 पुराने स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट मई अंत तक होंगे शुरूपिछले साल स्वीकृत 162 पीएसए में से 18 अप्रैल तक केवल 33 ही स्थापित किए गए162 प्लांट्स को मार्च 2020 तक ही तैयार कर लिया जाना था, हालांकि इस काम में देरी हुई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री राहत कोष (पीएम केयर्स) से पूरे देश में और 551 प्रेशर स्विंग एड्सॉर्पशन (पीएसए) मे़डिकल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के निर्देश दिए।

यह उन 162 संयंत्रों के अतिरिक्त होंगे जिनके लिए पिछले साल 201.58 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। पिछले साल स्वीकृत 162 पीएसए में से 18 अप्रैल तक 33 ही स्थापित किए जा सके थे।

दुर्भाग्यवश इनमें से केवल एक ही प्लांट महाराष्ट्र में है। रविवार को 551 प्लांट्स को स्वीकृति के बाद महाराष्ट्र के खाते में कम से कम 35 ऑक्सीजन प्लांट्स आने की उम्मीद बंधी है।

ऑक्सीजन संयंत्रों से सुधरेंगे जिला स्तर पर हालात

इन संयंत्रों से जिला स्तर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता को बल मिलेगा। इन संयंत्रों की स्थापना विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के जिला मुख्यालयों में चिन्हित अस्पतालों में की जाएगी और केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय काम करेगा।

इस तरह से अपने स्तर पर ऑक्सीजन उत्पादन की सुविधा से इन अस्पतालों और जिले की दिन-प्रतिदिन की मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरतें पूरी हो सकेंगी।

प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध सुनिश्चित करने के लिए देश के हर जिले में ऑक्सीजन संयंत्र...एक महत्वपूर्ण निर्णय जो अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को मजबूती प्रदान करेगा और देश भर के लोगों की मदद करेगा।

प्रधानमंत्री ने हालात का उच्चस्तरीय बैठक में जायजा लेने के बाद नाराजगी के सुर में कहा कि अब इसमें और देरी नहीं हो। इस मामले में सीएमएसएस के महानिदेशक सुरेश पुरी और स्वास्थ्य मंत्रालय से संयुक्त सचिव निपुण विनायक ने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।

स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी गई ईमेल का भी केवल इतना जवाब मिला कि इस मामले में दो ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।

मार्च तक बनने थे सभी प्लांट

यह पूरी तरह से वित्तपोषित 162 प्लांट्स केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीनस्थ सेंट्रल मेडिकल सर्विसेस सोसायटी (सीएमएसएस) द्वारा मार्च 2020 तक तैयार कर लिए जाने थे। इसके लिए टेंडर अक्टूबर में निकाले जाने के बाद दिसंबर में ऑर्डर दे दिए गए थे।

मौजूदा स्थिति- 2020 में मंजूर 162
18 अप्रैल तक इंस्टॉल- 33
अप्रैल अंत तक होंगे शुरू- 59
मई अंत तक शुरू होंगे- 70
मंजूर नए प्लांट- 551 

 

Web Title: Coronavirus Oxygen plants to be set up in district hospitals across the country by PM Cares fund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे