कोरोनो वायरस के शक में हॉस्पिटल में भर्ती हुआ बुजुर्ग, इलाज के दौरान मौत

By भाषा | Published: March 29, 2020 09:32 PM2020-03-29T21:32:55+5:302020-03-29T21:32:55+5:30

Coronavirus Outbreaks: MP: 70-year-old coronavirus suspect dies, test reports awaited | कोरोनो वायरस के शक में हॉस्पिटल में भर्ती हुआ बुजुर्ग, इलाज के दौरान मौत

कोरोनो वायरस के शक में हॉस्पिटल में भर्ती हुआ बुजुर्ग, इलाज के दौरान मौत

कोरोनो वायरस संक्रमण के संदेह में इंदौर (मध्यप्रदेश) के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती 70 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी। सरकारी महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की डीन ज्योति बिंदल ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि शहर के रानीपुरा क्षेत्र में रहने वाले 70 वर्षीय पुरुष ने कल शनिवार को एक सरकारी अस्पताल में दम तोड़ा।

उन्होंने बताया, "मरीज कोरोनो वायरस संक्रमण के लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती हुआ था। हालांकि, इस संक्रमण को लेकर उसकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है।"

बिंदल ने कहा कि जब तक यह जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक मरीज की मौत को कोरोनो वायरस संक्रमण से जोड़ना उचित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी गयी है। इस मरीज के संपर्क में आये सभी लोगों को अस्पताल के पृथक वॉर्ड में सावधानी के तौर पर भर्ती कर लिया गया है।

इंदौर, मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है। अब तक मिली रिपोर्टों के मुताबिक इंदौर के 20 मरीजों में इस महामारी की तसदीक हुई है। इनमें शामिल 65 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus Outbreaks: MP: 70-year-old coronavirus suspect dies, test reports awaited

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे