कोरोना संकट के बीच सड़क पर बिखरे मिले 100, 200 और 500 के नोट, साजिश या गलती से गिरे पुलिस कर रही है जांच

By भाषा | Published: April 16, 2020 04:38 PM2020-04-16T16:38:05+5:302020-04-16T16:38:05+5:30

सड़क पर बिखरे पडे़ मिले नोट 500, 200 100, 50 और 10 रुपये के मूल्य वर्ग वाले हैं और इनकी कुल कीमत 6,480 रुपये पाई गई है।

Coronavirus Outbreak: Notes thrown on Road in Indore | कोरोना संकट के बीच सड़क पर बिखरे मिले 100, 200 और 500 के नोट, साजिश या गलती से गिरे पुलिस कर रही है जांच

इंदौर कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल है। (फोटो सोर्स- वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)

Highlightsइंदौर में गुरुवार को 6,000 रुपये मूल्य से ज्यादा के नोट सड़क पर बिखरे मिले।सड़क पर बिखरे नोटों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इंदौर। देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में गुरुवार को 6,000 रुपये मूल्य से ज्यादा के नोट सड़क पर बिखरे मिले। शहर में इस बीमारी के तेजी से फैलाव के मद्देनजर चौकन्नी पुलिस मामले की जांच कर रही है। सड़क पर बिखरे नोटों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

हीरानगर पुलिस थाने के प्रभारी राजीव भदौरिया ने "पीटीआई-भाषा" को बताया कि मुख्य सड़क पर बिखरे पडे़ मिले ये नोट 500, 200 100, 50 और 10 रुपये के मूल्य वर्ग वाले हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से बचाव के साधन इस्तेमाल करते हुए इन नोटों को जब्त कर लिया गया है। गिनती पर इनकी कुल कीमत 6,480 रुपये पाई गई है।

उन्होंने बताया, "जांच के जरिए पता लगाया जा रहा है कि ये नोट किसी व्यक्ति ने जान-बूझकर बिखेरे थे या किसी शख्स ने इन्हें खो दिया था। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों का फुटेज भी खंगाला जा रहा है। अभी नोटों को जांच के लिए प्रयोगशाला नहीं भेजा गया है।"

भदौरिया ने बताया कि जिस जगह पर नोट बिखरे मिले थे, उसे इंदौर नगर निगम के अमले ने सावधानी के तौर पर रसायनों का छिड़काव कर संक्रमणमुक्त कर दिया है। इस बीच, आशंकाओं से घिरे क्षेत्रीय रहवासियों ने पुलिस से मांग है कि वह विस्तृत जांच के जरिए पता लगाए कि सड़क पर नोट मिलने की घटना कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने की किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं है।

Web Title: Coronavirus Outbreak: Notes thrown on Road in Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे