Coronavirus: गाजियाबाद के इन 13 क्षेत्रों को 15 अप्रैल तक किया गया है पूरी तरह सील, देखें लिस्ट

By सुमित राय | Published: April 8, 2020 07:48 PM2020-04-08T19:48:07+5:302020-04-08T19:52:27+5:30

यूपी के 15 जिलों में गाजियाबाद भी शामिल है, जहां 13 कोरोना हॉटस्पॉट को चिन्हित किया गया है और 15 अप्रैल तक सील करने का निर्देश दिया गया है।

Coronavirus Outbreak: List Of Covid-19 hotspots in Ghaziabad that will remain sealed till April 15 | Coronavirus: गाजियाबाद के इन 13 क्षेत्रों को 15 अप्रैल तक किया गया है पूरी तरह सील, देखें लिस्ट

गाजियाबाद के इन 13 क्षेत्रों को 15 अप्रैल तक किया गया है पूरी तरह सील (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsयूपी सरकार ने 15 जिलों के 104 कोरोना हॉटस्पॉट को 15 अप्रैल तक सील करने का आदेश दिया है। कोरोना संक्रमण के छह या उससे अधिक मामलों वाले जिलों के सर्वाधिक प्रभावित इलाकों/क्षेत्रों को सील किया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 15 जिलों के 104 कोरोना हॉटस्पॉट को 15 अप्रैल तक सील करने का आदेश दिया है। यूपी सरकार ने संक्रमण के छह या उससे अधिक मामलों वाले 15 जिलों के सर्वाधिक प्रभावित इलाकों/क्षेत्रों को सील करने का फैसला किया है।

गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया, 'उत्तर प्रदेश में 15 ऐसे जिले हैं जहां कोविड-19 के छह या उससे ज्यादा मामले आए हैं। इन सभी जिलों में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षत्रों को आगामी 15 अप्रैल तक के लिए सील किया जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि इन 15 जिलों— आगरा में 22 , गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्धनगर में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोज़ाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट हैं।

यूपी सरकार की इस लिस्ट में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित गाजियाबाद भी उन जिलों में शामिल है, जिन्हें सील करने का आदेश दिया गया है। गाजियाबाद में 13 हॉटस्पॉट केंद्र हैं, जिन्हें 15 अप्रैल तक सील किया गया है।

1. नंदग्राम मस्जिद एरिया
2. बी 77 / जी -5, शालीमार एक्सटेंशन - 2
3. सेवियर सोसाइटी, मोगन नगर
4. पडोस गांव
5. वसुंधरा सेक्टर 2-बी
6. औक्सी होम सोसाइटी, भोपुरा
7. नारायणपुर एरिया, लोनी
8. मसूरी, राजापुर
9. कौशाम्बी में 1 सोसाइटी
10. वैशाली सेक्टर 6 में 1 सोसाइटी
11. केडीपी सोसाइटी, राज नगर एक्सटेंशन
12. इंद्रपुरम शिप्रा सनसिटी

प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया, ‘‘सील होने वाले क्षेत्रों/जगहों में सिर्फ चिकित्सा से जुड़े वाहन ही जा सकेंगे। इसके अलावा किसी भी तरह की गतिविधि की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’ यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के आधार पर लिया गया है।

Web Title: Coronavirus Outbreak: List Of Covid-19 hotspots in Ghaziabad that will remain sealed till April 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे