पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 19000 के पार पहुंची, अब तक 440 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: May 3, 2020 01:54 PM2020-05-03T13:54:47+5:302020-05-03T13:54:47+5:30

देश के कुल 19103 मामलों में से 7106 पंजाब से, 7102 सिंध से, 2907 खैबर-पख्तूनख्वा से, 1172 बलूचिस्तान से, 393 इस्लामाबाद से, 356 गिलगित-बाल्टिस्तान से जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 67 मरीज सामने आए हैं।

coronavirus outbreak in Pakistan crosses 19000, 440 deaths so far | पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 19000 के पार पहुंची, अब तक 440 मरीजों की मौत

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 19000 के पार पहुंची, अब तक 440 मरीजों की मौत

Highlightsदेश में अब तक 203,025 जांच की गई हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में की गई 8,716 नमूनों की जांच भी शामिल है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार रात को कहा कि हमें नहीं पता कोविड-19 की दवा कब तक उपलब्ध हो पाएगी।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 989 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 19,000 के पार पहुंच गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 23 मरीजों की मौत होने से कुल मृतकों की संख्या 440 हो गई है। अब तक 4,817 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

देश के कुल 19,103 मामलों में से 7,106 पंजाब से, 7,102 सिंध से, 2,907 खैबर-पख्तूनख्वा से, 1,172 बलूचिस्तान से, 393 इस्लामाबाद से, 356 गिलगित-बाल्टिस्तान से जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 67 मरीज सामने आए हैं। देश में अब तक 203,025 जांच की गई हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में की गई 8,716 नमूनों की जांच भी शामिल है।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार रात को कहा कि हमें नहीं पता कोविड-19 की दवा कब तक उपलब्ध हो पाएगी। साथ ही आशंका जतायी कि ऐसी सूरत में लोगों को आने वाले छह महीने अथवा एक साल तक कोरोना वायरस के साथ जीना पड़ सकता है। 

Web Title: coronavirus outbreak in Pakistan crosses 19000, 440 deaths so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे