Coronavirus: नोएडा में 5 नए मामले, जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या हुई 55, कई इलाके सील

By भाषा | Published: April 4, 2020 01:38 PM2020-04-04T13:38:48+5:302020-04-04T13:38:48+5:30

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि शनिवार को नोएडा के सेक्टर पांच में रहने वाले चार व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

Coronavirus Outbreak Gautam budh nagar 5 new cases in Noida, the number of corona infected in the district increased to 55 | Coronavirus: नोएडा में 5 नए मामले, जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या हुई 55, कई इलाके सील

नोएडा में कोरोना के ताजे अपडेट

Highlightsदोनों जगह को पांच अप्रैल की रात 10 बजे तक सील कर दिया गया है। 55 मरीजों में आठ मरीज उपचार के दौरान ठीक हो गए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। इन 55 लोगों में से आठ लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं।

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि शनिवार को नोएडा के सेक्टर पांच में रहने वाले चार व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सेक्टर 135 के ग्राम वाजिदपुर में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इन पांच मरीजों को मिलाकर अब गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 55 हो गई है।

उन्होंने बताया कि 55 मरीजों में आठ मरीज उपचार के दौरान ठीक हो गए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि सेक्टर पांच की जेजे कॉलोनी में चार संक्रमित मरीज मिले है तथा सेक्टर 135 के ग्राम वाजिदपुर में एक संक्रमित मरीज मिला है।

दोनों जगह को पांच अप्रैल की रात 10 बजे तक सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की हालत चिंताजनक नहीं है। 

Web Title: Coronavirus Outbreak Gautam budh nagar 5 new cases in Noida, the number of corona infected in the district increased to 55

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे