Coronavirus Outbreak Updates: गोवा में 1500-2000 विदेशी फंसे, अधिकतर ब्रिटेन के नागरिक, वापस भेजने की कोशिश जारी

By भाषा | Published: April 1, 2020 02:53 PM2020-04-01T14:53:15+5:302020-04-01T14:55:37+5:30

मंगलवार को एक विशेष विमान में जर्मनी और अन्य यूरोपीय संघ के 317 पर्यटकों को गोवा से फ्रैंकफर्ट भेजा गया था। रोसिया एयरलाइंस का एक विमान भी रूस और उसके पड़ोसी देश के 133 पर्यटकों को लेकर गोवा से कल रवाना हुआ था।

Coronavirus Outbreak: Efforts continue to send foreign tourists back from Goa | Coronavirus Outbreak Updates: गोवा में 1500-2000 विदेशी फंसे, अधिकतर ब्रिटेन के नागरिक, वापस भेजने की कोशिश जारी

सबसे बड़ी समस्या गोवा हवाई अड्डे पर पहुंचने की है क्योंकि टैक्सियां नहीं चल रही हैं। 

Highlightsगोवा में 1500 से लेकर दो हजार विदेशी फंसे हैं, जिसमें से अधिकतर ब्रिटेन के नागरिक हैं।विदेशियों को ले जाने के लिए 40 टैक्सी चालकों को विशेष पास भी जारी किए गए हैं।

पणजी: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के चलते गोवा में फंसे करीब 2000 विदेशी पर्यटकों को उनके देश भेजने की कोशिश जारी है। ट्रैवल एंड टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ गोवा (टीटीएजी) के अध्यक्ष सवियो मेसियस ने कहा कि तटीय राज्य में फंसे अधिकांश पर्यटक ब्रिटिश नागरिक हैं क्योंकि कई अन्य देशों के पर्यटक यहां से जा चुके हैं। 

उन्होंने कहा, 'गोवा में 1500 से लेकर दो हजार विदेशी फंसे हैं। इनमें से अधिकतर ब्रिटेन के नागरिक हैं। हमें कई विदेशियों के मदद के लिए फोन आ रहे हैं। कई ने ब्रिटिश दूतावास और गोवा पुलिस से भी संपर्क किया है।' उन्होंने बताया कि उन्हें ले जाने के लिए विमान आ रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या गोवा हवाई अड्डे पर पहुंचने की है क्योंकि टैक्सियां नहीं चल रही हैं। 

इसलिए विदेशियों को ले जाने के लिए 40 टैक्सी चालकों को विशेष पास भी जारी किए गए हैं। मंगलवार को एक विशेष विमान में जर्मनी और अन्य यूरोपीय संघ के 317 पर्यटकों को गोवा से फ्रैंकफर्ट भेजा गया था। रोसिया एयरलाइंस का एक विमान भी रूस और उसके पड़ोसी देश के 133 पर्यटकों को लेकर गोवा से कल रवाना हुआ था।

Web Title: Coronavirus Outbreak: Efforts continue to send foreign tourists back from Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे