दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मामले, मरकज से 10 मरीज, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 523

By धीरज पाल | Published: April 6, 2020 05:49 PM2020-04-06T17:49:04+5:302020-04-06T18:11:18+5:30

अब तक कोरोना से 7 लोगों की मृत्यु हो गई है और पिछले 24घंटों में 1 मौत हुई है। यह जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी है। 

coronavirus outbreak Delhi 20 new cases of corona in 24 hours, 10 patients from mercury, total number of infected in the state is 523 | दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मामले, मरकज से 10 मरीज, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 523

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मामले, मरकज से 10 मरीज, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 523

Highlightsदेश में संक्रमण के सबसे अधिक 690 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 571 और दिल्ली में 503 मामले हैं। तेलंगाना में संक्रमित लोगों की संख्या 321, केरल में 314 और राजस्थान में 253 है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के 523 केस  हो चुके हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटो में 20 नए केस सामने आए हैं इन 20 में से 10 मरकज़ के हैं और बाकी 10 दूसरे हैं। उन्होंने कहा कि 523 केस में से 330 मरकज़ के हैं। अब तक कोरोना से 7 लोगों की मृत्यु हो गई है और पिछले 24घंटों में 1 मौत हुई है। 

वहीं, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सोमवार को मृतकों की संख्या 109 पर पहुंच गई जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 4,067 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न अस्पतालों में 3,666 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, 291 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और एक व्यक्ति विदेश चला गया। कुल मामलों में 65 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

मंत्रालय के सुबह नौ बजे तक के अद्यतन डेटा के मुताबिक महाराष्ट्र में 21 और लोगों की मौत हुई है। वहीं आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में दो-दो और पंजाब में एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्यों द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित पीटीआई-भाषा की रविवार की तालिका के अनुसार, देश में कोरोना के संक्रमण से कम से कम 126 लोगों की मौत हो गयी जबकि संक्रमण के मामले बढ़कर 4,111 हो गए। इनमें से 315 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अलग-अलग राज्यों द्वारा दिए गए आंकड़ों और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में अंतर है।

अधिकारियों ने अलग-अलग राज्यों के मामले देने में प्रक्रियागत देरी को इसकी वजह बताया है। राज्यों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 45 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद गुजरात में 11, मध्य प्रदेश में नौ, तेलंगाना और दिल्ली में सात-सात, पंजाब में छह और तमिलनाडु में पांच मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में चार मौत हुई जबकि पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो-दो मौतें हुई हैं। बिहार, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

जानें किस राज्य में कितने मरीज

देश में संक्रमण के सबसे अधिक 690 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 571 और दिल्ली में 503 मामले हैं। तेलंगाना में संक्रमित लोगों की संख्या 321, केरल में 314 और राजस्थान में 253 है। उत्तर प्रदेश में 227, आंध्र प्रदेश में 226, मध्य प्रदेश में 165, कर्नाटक में 151 और गुजरात में 122 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जम्मू-कश्मीर से 106, हरियाणा में 84, पश्चिम बंगाल में 80 और पंजाब में 68 मामले सामने आए हैं। बिहार में 30 जबकि असम और उत्तराखंड में 26-26 मामले हैं। ओडिशा में 21, चंडीगढ़ में 18, लद्दाख में 14 और हिमाचल प्रदेश में अब तक 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 10 मामले सामने आए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में नौ मामले हैं। गोवा में सात और पुडुचेरी में पांच लोग संक्रमित हैं। वहीं, झारखंड में तीन और मणिपुर में दो लोगों में जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “राज्यवार आंकड़ों की अभी और पुष्टि एवं मिलान किया जा सकता है।”

Web Title: coronavirus outbreak Delhi 20 new cases of corona in 24 hours, 10 patients from mercury, total number of infected in the state is 523

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे