Coronavirus Outbreak: जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 3 नए मामलों की पुष्टि, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 78

By भाषा | Published: April 4, 2020 05:01 PM2020-04-04T17:01:56+5:302020-04-04T17:01:56+5:30

पुलवामा में सात, श्रीनगर में पांच, बांदीपोरा और बडगाम में चार-चार, शोपियां में दो, कश्मीर के गांदरबल और बारामुला में एक-एक, राजौरी में पांच, जम्मू में चार और जम्मू के उधमपुर जिले में एक है। 

coronavirus Outbreak: 3 new cases of coronavirus confirmed in Kashmir, total number of infected is 78 | Coronavirus Outbreak: जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 3 नए मामलों की पुष्टि, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 78

Coronavirus Outbreak: जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 3 नए मामलों की पुष्टि, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 78

Highlightsजम्मू-कश्मीर में कुल 34 प्रमुख संक्रमण स्थानों की पहचान की गई है।इसके साथ निगरानी में रखे गए संदिग्ध रोगियों की तादाद बढ़कर 23,000 से अधिक हो गई है।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रधान सचिव (सूचना एवं योजना) रोहित कंसल ने ट्वीट किया, “ ऊधमपुर जिले के नारसू गांव में कोरोना वायरस के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है। ये सभी विदेश यात्रा से लौटे संक्रमित मरीज के संपर्क में में आए थे।”

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या 78 पहुंच गई है। कश्मीर संभाग में 57 और जम्मू में 21 मामले सामने आए हैं। अब तक इस संक्रमण से कश्मीर संभाग के दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ निगरानी में रखे गए संदिग्ध रोगियों की तादाद बढ़कर 23,000 से अधिक हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अब तक 1,218 लोगों की जांच की जा चुकी है। जम्मू-कश्मीर में कुल 34 प्रमुख संक्रमण स्थानों की पहचान की गई है। इनमें पुलवामा में सात, श्रीनगर में पांच, बांदीपोरा और बडगाम में चार-चार, शोपियां में दो, कश्मीर के गांदरबल और बारामुला में एक-एक, राजौरी में पांच, जम्मू में चार और जम्मू के उधमपुर जिले में एक है। 

Web Title: coronavirus Outbreak: 3 new cases of coronavirus confirmed in Kashmir, total number of infected is 78

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे