Coronavirus Outbreak: देश में पिछले 24 घंटे में 24 हजार से अधिक नये केस और 487 लोगों की मौत, जानें कहां कितने मरीज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 9, 2020 10:21 AM2020-07-09T10:21:24+5:302020-07-09T10:22:41+5:30

ऐसे में देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,67,296 हो गए हैं। इस समय 2,69,789 ऐक्टिव केस हैं और अब तक 4,76,378 लोग ठीक हो चुके हैं।

Coronavirus Outbreak: 24 thousand new cases of corona virus and 487 deaths in the last 24 hours in india, know how many patients | Coronavirus Outbreak: देश में पिछले 24 घंटे में 24 हजार से अधिक नये केस और 487 लोगों की मौत, जानें कहां कितने मरीज

देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

Highlightsसंक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 61.5 प्रतिशत हो गयी है।कोविड-19 से अभी तक 20,642 मरीजों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 9,250 लोगों ने जान गंवाई है।

नई दिल्ली:  देशभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना को लेकर चिंता और गहरी हो जाती है। भारत में कोरोना के ताजा अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक बार फिर रिकॉर्ड 24 हजार के पार केस सामने आए हैं। इसके अलावा 487 लोगों की मौत भी हुई है। 

ऐसे में देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,67,296 हो गए हैं। इस समय 2,69,789 ऐक्टिव केस हैं और अब तक 4,76,378 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा खतरनाक वायरस ने 21,129 लोगों की जान ली है। ये जानकारी गुरुवार को स्वास्थ कल्याण एवं परिवार मंत्रालय ने दी है। 

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 61.5 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी। 

संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य के अस्पतालों में आईसीयू में तैनात डॉक्टरों को विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा लेने का फैसला किया है। ऐसा मृत्यु दर को कम करने के प्रयास के तहत किया गया है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चिकित्सक विभिन्न राज्यों के अस्पतालों के आईसीयू में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के प्रभावी नैदानिक प्रबंधन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस या टेली-परामर्श सत्र के जरिये दिशानिर्देश मुहैया कराएंगे। बुधवार को आयोजित इस तरह के पहले सत्र में एक हजार से अधिक बिस्तर वाले 10 अस्पतालों ने भाग लिया जिनमें नौ मुंबई के तथा एक गोवा का था। 

मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली, गुजरात, तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, हरियाणा, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, झारखंड और महाराष्ट्र सहित कुल 17 राज्यों को इसके दायरे में लाया जाएगा। मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 के 4,56,830 मरीज ठीक हो चुके हैं और 2,64,944 लोगों का इलाज जारी है। 

कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर लगातार बढ़ रही 

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर लगातार बढ़ रही है और बुधवार को यह 61.53 प्रतिशत पर पहुंच गयी। उसने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 16,883 कोरोना वायरस संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड केंद्रों में अनेक प्रकार का बढ़ता स्वास्थ्य देखभाल ढांचा, आईसीयू तथा ऑक्सीजन वाले बिस्तरों, वेंटिलेटरों तथा अन्य उपकरणों की उपलब्धता ने कोविड-19 संक्रमण के मामलों का समय पर पता चलने और उनके प्रभावी नैदानिक प्रबंधन में मदद की है। उसने कहा कि अधिक संख्या में कोरोना वायरस रोगियों के सही होने के साथ स्वस्थ हो चुके लोगों और इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,91,886 का अंतर हो गया है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 की जांच के वास्ते लिये जा रहे नमूनों की संख्या भी हर रोज क्रमिक तरीके से बढ़ रही है और मंगलवार को 2,62,679 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 53 हजार नमूनों की जांच निजी प्रयोगशालाओं में की गयी। आईसीएमआर के मुताबिक, सात जुलाई तक देश में 1,04,73,771 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले

मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से अभी तक 20,642 मरीजों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 9,250 लोगों ने जान गंवाई है। इसके बाद दिल्ली में 3,165, गुजरात में 1,977, तमिलनाडु में 1,636, उत्तर प्रदेश में 827, पश्चिम बंगाल में 804, मध्य प्रदेश में 622, राजस्थान में 472, कर्नाटक में 416 और तेलंगाना में 313 लोगों की मौत हुई। हरियाणा में कोविड-19 के 279, आंध्र प्रदेश में 252, पंजाब में 175, जम्मू कश्मीर में 143, बिहार में 104, उत्तराखंड में 43, ओडिशा में 42 और केरल में 27 लोगों ने जान गंवाई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महामारी से झारखंड में 22, छत्तीसगढ़, असम तथा पुडुचेरी में 14-14, हिमाचल प्रदेश में 11, गोवा में आठ, चंडीगढ़ में सात, अरुणाचल प्रदेश में दो और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। 

कोरोना से जान गंवाने वाले 70 फीसदी मरीज पहले से थे बीमार

आंकड़े बताते हैं कि कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वाले 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही कोई बीमारी थी। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 2,17,121 मामले सामने आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 1,18,594, दिल्ली में 1,02,831,  गुजरात में 37,550, उत्तर प्रदेश में 29,968, तेलंगाना में 27,612 और कर्नाटक में 26,815, मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में 23,837 , राजस्थान में 21,404 , आंध्र प्रदेश में 21,197, हरियाणा में 17,999 और मध्य प्रदेश में 15,627 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बिहार में संक्रमण के मामले बढ़कर 12,570 , असम में 12,522, ओडिशा में 10,097, जम्मू-कश्मीर में 8,931 हो गए। पंजाब में अब तक संक्रमण के 6,749 जबकि केरल में 5,894 मामले सामने आए हैं। 

राज्यों के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,415 ,उत्तराखंड में 3,230 , झारखंड में 2,996, गोवा में 1,903 , त्रिपुरा में 1,704, मणिपुर में 1,430, हिमाचल प्रदेश में 1,083 और लद्दाख में 1,041 मरीज हैं। पुडुचेरी में संक्रमण के 930, नगालैंड में 625, चंडीगढ़ में 494 तथा दादरा नागर हवेली तथा दमन और दीव में 405 मामले सामने आए हैं। अरुणाचल प्रदेश में 276, मिजोरम में 197, अंडमान-निकोबार द्वीप में 147, सिक्किम में 125 जबकि मेघालय में 80 लोग संक्रमित मिले हैं। मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।’’ 

Web Title: Coronavirus Outbreak: 24 thousand new cases of corona virus and 487 deaths in the last 24 hours in india, know how many patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे