Coronavirus Outbreak: महाराष्ट्र में आज कोरोना पॉजिटिव के 1089 केस आये सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 19000 के पार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 8, 2020 09:01 PM2020-05-08T21:01:34+5:302020-05-08T21:01:34+5:30

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है और इस बीच पिछले 24 घंटे में 3390 कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

Coronavirus outbreak: 1089 cases of corona positive reported in Maharashtra today, number of infected crosses 19000 | Coronavirus Outbreak: महाराष्ट्र में आज कोरोना पॉजिटिव के 1089 केस आये सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 19000 के पार

Coronavirus Outbreak: महाराष्ट्र में आज कोरोना पॉजिटिव के 1089 केस आये सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 19000 के पार

Highlightsमहाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी तक कुल 3470 मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक कुल 731 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के लगातार मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1089 केस सामने आये हैं। ऐसे में कुल संक्रमितों की संख्या 19063 तक पहुंच चुकी है। वहीं, 24 घटें में कोरोना से 37 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य में अब तक कुल 731 लोगों की मौत हो चुकी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया कि अभी तक कुल 3470 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है और इस बीच पिछले 24 घंटे में 3390 कोविड-19 के नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 56342 हो गई है। इसी बीच देशभर में कुल 1273 लोग ठीक हुए हैं और ठीक हुए लोगों की संख्या 16540 हो गई है, जिसके बाद रिकवरी रेट 29.36 प्रतिशत हो गया है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने बताया, "पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3390 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 1273 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके बाद रिकवरी रेट अब 29.36 प्रतिशत हो गया है। अब तक 16540 मरीज ठीक हो चुके हैं और 37916 सक्रिय मरीज चिकित्सा देखरेख में हैं।"

इसके साथ ही लव अग्रवाल ने बताया, "देश के 216 जिलों में कोरोना वायरस के कोई भी सकारात्मक मामले नहीं पाए गए हैं। 42 जिलों में पिछले 28 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।" इसके अलावा उन्होंने बताया, "देश 29 जिलों में पिछले 21 दिनों में कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं। 36 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं। वहीं 46 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 7 दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।"

56 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक भारत में 56342 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1886 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 16539 लोग ठीक भी हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी भी देशभर में 37916 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं करीब 18 हजार लोग

देशभर में महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं और राज्य में अब तक 17974 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 694 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि महाराष्ट्र में अब तक 3301 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Coronavirus outbreak: 1089 cases of corona positive reported in Maharashtra today, number of infected crosses 19000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे