Coronavirus: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर हुई 66, जानें किस जिला में कितना मामला आया सामने

By भाषा | Published: April 14, 2020 06:03 AM2020-04-14T06:03:00+5:302020-04-14T06:03:00+5:30

बेगूसराय जिले में भी कोरोना संक्रमण का एक नया मामला प्रकाश में आया है जिसके यात्रा इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Coronavirus: Number of corona virus infected cases increased to 66 in Bihar | Coronavirus: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर हुई 66, जानें किस जिला में कितना मामला आया सामने

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में कोरोना संक्रमण के अबतक सिवान में सबसे अधिक 29 मामला सामने आया है।बेगुसराय में 08, मुंगेर में 07, पटना एवं गया में पांच—पांच, गोपालगंज एवं नवादा में तीन—तीन, नालंदा में दो मामला सामने आया है।

पटना: बिहार के बेगूसराय और नालंदा जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के एक—एक नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इस बीमारी के संक्रमित मरीजों की संख्या 66 हो गयी है । प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो चुकी है । स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि 23 मार्च को दुबई से लौटे नालंदा जिले के एक 40 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है । नालंदा जिले में पूर्व में कोरोना संक्रमण के दो मामले प्रकाश में आये थे जो अब ठीक हो चुके हैं ।

संजय ने बताया कि बेगूसराय जिले में भी कोरोना संक्रमण का एक नया मामला  प्रकाश में आया है जिसके यात्रा इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है। बिहार में कोरोना संक्रमण के अबतक सिवान में सबसे अधिक 29 मामले, बेगुसराय में 08, मुंगेर में 07, पटना एवं गया में पांच—पांच, गोपालगंज एवं नवादा में तीन—तीन, नालंदा में दो तथा सारण, लखीसराय एवं भागलपुर में एक—एक मामले प्रकाश में आए हैं । गौरतलब है कि ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है ।

वहीं कतर से लौटे तथा 21 मार्च को बीमारी से मर चुके मुंगेर निवासी व्यक्ति के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से 11 में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है । बिहार में अबतक 7763 कोरोना संदिग्ध सैंपल की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 26 मरीज ठीक भी हुए हैं।

इस बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि सोमवार से मुजफ्फरपुर जिला स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल में भी कोरोना संक्रमण की जांच शुरू कर दी गयी और पहले दिन 17 नमूनों का परीक्षण किया गया। 

Web Title: Coronavirus: Number of corona virus infected cases increased to 66 in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे