Coronavirus: नितिन गडकरी ने कहा- आपात सेवाओं में लगे लोगों से राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल नहीं लिया जाएगा

By भाषा | Published: March 26, 2020 05:54 AM2020-03-26T05:54:23+5:302020-03-26T05:54:23+5:30

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कोविड-19 को देखते हुए आदेश दिया जाता है कि देश के सभी टोल प्लाजा पर टोल लेने का काम बंद किया जाए।'' उन्होंने कहा कि इससे आपात सेवाओं के काम में लगे लोगों को जरूरी समय बचाने में मदद मिलेगी।

Coronavirus: Nitin Gadkari says tolls on national highways will not be taken from People serving emergency | Coronavirus: नितिन गडकरी ने कहा- आपात सेवाओं में लगे लोगों से राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल नहीं लिया जाएगा

ksxसड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी। (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कोविड-19 को देखते हुए आदेश दिया जाता है कि देश के सभी टोल प्लाजा पर टोल लेने का काम बंद किया जाए।''उन्होंने कहा कि इससे आपात सेवाओं के काम में लगे लोगों को जरूरी समय बचाने में मदद मिलेगी।

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार कहा कि आपात सेवाओं के काम में लगे लोगों का काम आसान करने के लिए देश में अस्थायी तौर पर राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल नहीं लिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कोविड-19 को देखते हुए आदेश दिया जाता है कि देश के सभी टोल प्लाजा पर टोल लेने का काम बंद किया जाए।''

उन्होंने कहा कि इससे आपात सेवाओं के काम में लगे लोगों को जरूरी समय बचाने में मदद मिलेगी।

मंत्री ने कहा कि सड़कों का प्रबंधन और टोल प्लाजा पर आपात संसाधन की मौजूदगी पहले की तरह ही रहेगी।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को सलाह दी थी कि वह देशव्यापी बंद के संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश का पालन करें।

उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को ‘अप्रत्याशित घटना’ के रूप में देखा जा सकता है।

Web Title: Coronavirus: Nitin Gadkari says tolls on national highways will not be taken from People serving emergency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे