छोटे शहरों की ओर बढ़ा कोरोना! बिहार में पिछले एक हफ्ते में नए मामलों में देश में सबसे बड़ा उछाल

By विनीत कुमार | Published: April 13, 2021 01:11 PM2021-04-13T13:11:27+5:302021-04-13T13:19:04+5:30

भारत में अब हर दिन कोरोना संक्रमण के एक लाख से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं। इस बीच पिछले हफ्ते आंकड़े चौंकाने वाले हैं। ये आंकड़े बता रहे हैं कि किस कदर अब बिहार और यूपी जैसे राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

Coronavirus new cases Bihar reports sharpest rise in a week UP gest 281 percent new cases | छोटे शहरों की ओर बढ़ा कोरोना! बिहार में पिछले एक हफ्ते में नए मामलों में देश में सबसे बड़ा उछाल

बिहार-यूपी में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच कोरोना संक्रमण के नए मामलों में सबसे अधिक तेजी देखी गईबिहार में इस हफ्ते में नए मामलों में 334 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, असम और यूपी में भी बड़ा उछाल उत्तर प्रदेश में नए मामलों में 281 प्रतिशत की वृद्धि, 5 से 11 तारीख के बीच 62,005 नए मामले सामने आए

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार बड़े महानगरों के बाद कोरोना महामारी तेजी से छोटे शहरों और गांव की ओर पैर पसार रहा है। पिछले हफ्ते यानी 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि कैसे कोरोना अब बिहार और यूपी जैसे राज्यों में तेजी से पैर पसार रहा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच के आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में संक्रमण की दर में रिकॉर्ड 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसमें लेकिन सबसे हैरान करने वाली तस्वीरें बिहार और यूपी से आई हैं।

बिहार में संक्रमण की दर सबसे तेज

रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कोरोना के मामलों में इस हफ्ते में करीब चार गुणा से अधिक वृद्धि हुई है। दरसअल, पिछले हफ्ते के मुकाबले 5 से 11 तारीख के बीच बिहार में 334 प्रतिशत ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं। ये देश में सबसे ज्यादा है।

बिहार में 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच कुल 14,852 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, उससे पहले के हफ्ते में केवल 3422 मामले सामने आए थे। ऐसे ही यूपी की बात करें तो यहां भी नए मामलों में करीब 281 प्रतिशत की वृद्धि है।

यूपी में भी कोरोना के मामलों में तेज उछाल

उत्तर प्रदेश में 5 से 11 तारीख के बीच 62,005 नए मामले सामने आए जबकि उसके पिछले हफ्ते 16,269 केस आए थे। हिंदी बेल्ट कहे जाने वाले कई अन्य राज्यों में भी लगभग ऐसी ही डराने वाली तस्वीर है।

राजस्थान में 5 से 11 अप्रैल के बीच 183 प्रतिशत मामले बढ़े हैं। वहीं, झारखंड में कोरोना के नए मामलों में 182 प्रतिशत की वृद्धि है। उत्तराखंड में अभी कुंभ मेला चल रहा है और यहां भी नए मामलों में 175 प्रतिशत की वृद्धि है।

असम में अभी हाल में विधानसभा चुनाव के तहत वोट डाले गए। यहां भी कोरोना के नए मामलों में चार गुणा वृद्धि दर्ज की गई है। असम में 5 से 11 तारीख के बीच 1689 नए मामले सामने आए हैं। इसके पहले के हफ्ते में ये संख्या 407 थी।

महाराष्ट्र अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित

महाराष्ट्र शुरू से ही कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा है। ये सिलसिला अभी भी जारी है। राज्य में इस हफ्ते सबसे अधिक 2109 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके बाद छत्तीसगढ़ (580), पंजाब (421), यूपी (272), कर्नाटक (264), गुजरात (234) और दिल्ली (202) का नंबर आता है।

बहरहाल बता दें कि सोमवार को भी भारत में कोरोना के एक लाख 61 हजार 736 नए मामले सामने आए। वहीं, 879 लोगों की मौत भी हुई। रविवार के मुकाबले नए मामलों में मामूली कमी है। 

महाराष्ट्र में भी सोमवार को कुछ कम मामले दर्ज हुए लेकिन दिल्ली सहित मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल में ज्यादा मामले सामने आए। 

Web Title: Coronavirus new cases Bihar reports sharpest rise in a week UP gest 281 percent new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे