Coronavirus: तमिलनाडु में कोविड-19 से न्यूरोसर्जन की मौत, राज्य में मृतकों की संख्या बढ़ कर 16 हुई

By भाषा | Published: April 20, 2020 12:41 AM2020-04-20T00:41:32+5:302020-04-20T00:41:32+5:30

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर की हालत पिछले कई दिन से नाजुक थी और वह वेंटिलेटर पर थे। उन्होंने बताया कि सर्जन की मौत कोविड-19 संक्रमण से हुई है।

Coronavirus: Neurosurgeon Dies in Tamil Nadu, death toll rises to 16 in the state | Coronavirus: तमिलनाडु में कोविड-19 से न्यूरोसर्जन की मौत, राज्य में मृतकों की संख्या बढ़ कर 16 हुई

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsतमिलनाडु के एक निजी अस्पताल में 55 वर्षीय एक न्यूरोसर्जन की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई अस्पताल सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर की हालत पिछले कई दिन से नाजुक थी और वह वेंटिलेटर पर थे। उन्होंने बताया कि सर्जन की मौत कोविड-19 संक्रमण से हुई है।

तमिलनाडु के एक निजी अस्पताल में 55 वर्षीय एक न्यूरोसर्जन की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अस्पताल सूत्रों ने पीटीआई भाषा को बताया कि डॉक्टर की हालत पिछले कई दिन से नाजुक थी और वह वेंटिलेटर पर थे। उन्होंने बताया कि सर्जन की मौत कोविड-19 संक्रमण से हुई है।

न्यूरोसर्जन शहर के एक निजी अस्पताल के मुख्य डॉक्टर और निदेशक भी थे। उन्होंने बताया कि डॉक्टर की बेटी का भी उसी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

गौरतलब है कि पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिला निवासी एक अस्थि रोग विशेषज्ञ की हाल ही में चेन्नई में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई थी। न्यूरोसर्जन की मौत के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 16 हो गई है।

Web Title: Coronavirus: Neurosurgeon Dies in Tamil Nadu, death toll rises to 16 in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे