पीएम नरेंद्र मोदी ने की संतों से अपील, कोरोना को देखते हुए कुंभ को प्रतीकात्मक रखा जाए

By विनीत कुमार | Published: April 17, 2021 09:39 AM2021-04-17T09:39:24+5:302021-04-17T09:47:23+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से बात कर कुंभ को अब प्रतीकात्मक रखने का अनुरोध किया है।

Coronavirus: Narendra Modi speaks to Swami Avdheshanand requests Kumbh now only be symbolic | पीएम नरेंद्र मोदी ने की संतों से अपील, कोरोना को देखते हुए कुंभ को प्रतीकात्मक रखा जाए

कुंभ को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने की संतों से खास अपील (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर की बातपीएम ने कोरोना के चलते कुंभ को प्रतीकात्मक रखने का अनुरोध किया हैपीएम के ट्वीट के बाद स्वामी अवधेशानंद गिरि का भी जवाब आया है, उन्होंने लोगों से ज्यादा संख्या में स्नान के लिए नहीं आने को कहा है

नई दिल्ली: उत्तराखंड और खासकर हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान जिस तरह कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ी पहल की है। पीएम मोदी ने संतों से अपील की है कि कोरोना संकट को देखते हुए कुंभ मेले को अब प्रतीकात्मक ही रखा जाए।

पीएम मोदी ने इस संबंध में ट्वीच कर जानकारी दी कि उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बातचीत की है और कोरोना से संक्रमित सभी संतों का हाल जाना है। पीएम मोदी ने लिखा कि साथ ही उन्होंने संतों से आग्रह किया कि अब कुंभ को कोरोना संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए।

  

पीएम मोदी के इस ट्वीट के कुछ देर बाद स्वामी अवधेशानंद गिरि का भी जवाब आया है और उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे भारी संख्या में स्नान के लिए नहीं आए और नियमों का पालन करें। स्वामी अवधेशानंद गिरि ने लिखा, हम पीएम के आह्वान का सम्मान करते हैं। जीवन की रक्षा महत्वपूर्ण है।' 

गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण एक माह की अवधि के लिए सीमित कर दिए गए महाकुंभ के तीन शाही स्नान—महाशिवरात्रि, सोमवती अमावस्या और बैसाखी हो चुके हैं जबकि रामनवमी के पर्व पर आखिरी शाही स्नान होना है।

कुंभ के लिए हरिद्वार पहुंचे साधु-संत और श्रद्धालु खासी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। हाल में निर्वाणी अखाड़ा, चित्रकूट के महामंडलेश्वर कपिल देव दास की कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद निरंजनी अखाड़े ने कुंभ से हटने का फैसला लिया।

महाकुंभ से अब तक 50 से अधिक संत और 5 दिन के अंदर 1700 से ज्यादा लोगों की कोविड जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी भी कोविड-19 संक्रमित हैं। उनका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है।  

Web Title: Coronavirus: Narendra Modi speaks to Swami Avdheshanand requests Kumbh now only be symbolic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे