कोरोना वायरस: हिंदू महिला के शव को मुस्लिमों ने दिया कंधा, अंतिम संस्कार में भी की मदद

By भाषा | Published: April 6, 2020 09:55 PM2020-04-06T21:55:45+5:302020-04-06T21:55:45+5:30

इस दौरान लोग मुस्लिम टोपी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क भी पहने नजर आए।

Coronavirus: Muslim peoples help Hindu woman funeral in Indore | कोरोना वायरस: हिंदू महिला के शव को मुस्लिमों ने दिया कंधा, अंतिम संस्कार में भी की मदद

मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने महिला की अर्थी को कंधा दिया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमुस्लिम समुदाय के लोगों ने अंतिम संस्कार की तैयारियों में परिवार की मदद की।इसके साथ ही मुस्लिम युवकों ने महिला की अर्थी को कंधा भी दिया।

इंदौर (मध्य प्रदेश)। कोरोना वायरस के प्रकोप से इंदौर में लागू कर्फ्यू के बीच सोमवार को एक अंत्येष्टि के दौरान गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। चश्मदीदों ने बताया कि शहर के साउथ तोड़ा क्षेत्र में 65 वर्षीय हिंदू महिला की मौत के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अंतिम संस्कार की तैयारियों में उसके शोकसंतप्त परिवार की मदद की।

इसके साथ ही, महिला की अर्थी को कंधा भी दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें मुस्लिम समुदाय के युवा इस महिला की अर्थी को कंधा देते नजर आ रहे हैं। ये लोग मुस्लिम टोपी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क भी पहने नजर आ रहे हैं।

क्षेत्रीय रहवासियों ने बताया कि दिवंगत महिला लम्बे समय से लकवे की मरीज थी। हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक उसकी पार्थिव देह को उसके बेटे ने जूनी इंदौर मुक्तिधाम में मुखाग्नि दी।

Web Title: Coronavirus: Muslim peoples help Hindu woman funeral in Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे