Coronavirus: धारावी में कोरोना वायरस कैसे पहुंचा, मुंबई पुलिस ने किया खुलासा, इसका भी है तबलीगी जमात कनेक्शन!

By विनीत कुमार | Published: April 7, 2020 01:19 PM2020-04-07T13:19:56+5:302020-04-07T13:34:46+5:30

Coronavirus: मुंबई पुलिस के अनुसार ये सभी लोग धारावी के पहले कोरोना पॉजिटिव शख्स के फ्लैट में 1 अप्रैल को रहे थे। सभी केरल से हैं और अभी यहां नहीं रह रहे हैं।

Coronavirus Mumbai police confirmed that 10 people resided Dharavi after returning from Nizamuddin Delhi | Coronavirus: धारावी में कोरोना वायरस कैसे पहुंचा, मुंबई पुलिस ने किया खुलासा, इसका भी है तबलीगी जमात कनेक्शन!

Coronavirus: धारावी में कोरोना वायरस कैसे पहुंचा, मुंबई पुलिस ने किया खुलासा, इसका भी है तबलीगी जमात कनेक्शन!

Highlightsमुंबई पुलिस के अनुसार तबलीगी जमात के लोग धारावी के पहले कोरोना मरीज के घर रहे थेकोरोना पॉजिटिव शख्स के फ्लैट में 1 अप्रैल को रहे थे दिल्ली से लौटे तबलीगी जमात के लोग

मुंबई पुलिस ने इस बात की आशांका जाहिर की है कि एशिया के सबसे बड़े स्लम इलाके कहे जाने वाले धारावी में कोरोना वायरस के पहुंचने का मामला तबलीगी जमात से जुड़ा हो सकता है। पुलिस के अनुसार दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात कार्यक्रम से लौटे 10 लोग इस इलाके में कुछ दिन रहे थे। इनकी पहचान भी कर ली गई है। 

मुंबई पुलिस के अनुसार ये सभी लोग धारावी के पहले कोरोना पॉजिटिव शख्स के फ्लैट में 1 अप्रैल को रहे थे। सभी केरल से हैं और अभी यहां नहीं रह रहे हैं। मुंबई पुलिस ने ये भी कहा कि केवल केरल के अधिकारी ही बता सकते हैं कि ये यहां ठहरने वाले लोग कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं।


बता दें कि धारावी में अब तक कुल 7 कोरोना के मामले आ चुके हैं। दो नए मरीजों की उम्र 80 और 49 साल है और दोनों धारावी के डॉ. बलीगा नगर के निवासी हैं। ये दोनों पहले संक्रमित पाई गई 30 वर्षीय महिला के सम्पर्क में आए थे। धारावी में इससे पहले चार अन्य लोग संक्रमित पाए गए थे। 

इनमें 56 वर्षीय वह व्यक्ति भी शामिल है जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। धारावी के चार इलाके - डॉ. बलीगा नगर, वैभव अपार्टमेंट, मुकुंद नगर और मदीना नगर को सीमांकित किया गया है और नगर निकाय अधिकारी नियमित रूप से उन क्षेत्रों में कीटाणुनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं। धारावी एशिया का सबसे बड़ा झुग्गी बस्ती इलाका है, जहां करीब 15 लाख लोग रहते हैं।

Web Title: Coronavirus Mumbai police confirmed that 10 people resided Dharavi after returning from Nizamuddin Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे