मुंबई बना हॉटस्पॉट, 98% आईसीयू फुल, पांच सितारा होटल में भी चल रहे अस्पताल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 15, 2021 09:14 PM2021-04-15T21:14:07+5:302021-04-15T21:15:23+5:30

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15 दिन में दोगुनी होने की आशंका है.

coronavirus Mumbai hotspot 98% ICU full hospitals running in five star hotels covid police  | मुंबई बना हॉटस्पॉट, 98% आईसीयू फुल, पांच सितारा होटल में भी चल रहे अस्पताल

महाराष्ट्र सरकार राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से प्रभावित लोगों को वित्तीय मदद दे सके.

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में ठाकरे ने कहा कि राज्य में इस समय 5.64 लाख उपचाराधीन मरीज हैं.संख्या 30 अप्रैल तक 11.9 लाख होने की आशंका है.मौजूदा समय में इसकी रोजाना मांग 1,200 मीट्रिक टन है.

मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना महामारी कहर बनकर टूट रही है. यह देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित वाला राज्य बना हुआ है.

मुंबई शहर तो कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां पर कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने लगी है. दवाइयां, ऑक्सीजन, बेड की कमी होने लगी है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना से बिगड़ रहे हालात को देखते हुए राज्य सरकार और बीएमसी ने पांच सितारा होटलों को कोविड सेंटर में तब्दील करने का फैसला किया है.

बीएमसी ने बताया कि शहर के दो फाइव स्टार होटलों को कोरोना मरीजों के लिए तैयार किया गया है. हालांकि इन होटलों में कोरोना के गंभीर मरीजों को नहीं रखा जाएगा. हल्के संक्रमण वाले मरीज ही यहां रहेंगे. मरीन ड्राइव में इंटरकांटिनेंटल होटल में 22 और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में ट्राइडेंट होटल में 20 बेड का कोविड अस्पताल तैयार किया गया है.

इन होटलों को निजी अस्पतालों के तौर पर इस्तेमाल करने की मंजूरी मिली है. बीते दिनों बीएमसी ने बताया था कि वेंटिलेटर और बिना वेंटिलेटर वाले इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) के बेड करीब-करीब फुल हो चुके हैं. शहर के अस्पतालों में 80% तक कोरोना के मरीज बेड पर हैं. जबकि 98% आईसीयू के बेड भरे हुए हैं.

रिलायंस से मुफ्त ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू, मुकेश अंबानी का सराहनीय फैसला

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी कोरोना से जंग में देशवासियों की मदद के लिए आगे आए हैं. अंबानी ने अपनी रिफाइनरियों से मुंबई और महाराष्ट्र के दूसरे इलाकों में कोरोना के गंभीर रोगियों के इलाज के लिए मुफ्त ऑक्सीजन देने का फैसला किया है. मुंबई सहित समूचे महाराष्ट्र में कोरोना संक्र मण तेजी से बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की किल्लत महसूस की जा रही है.

मुंबई में प्रतिदिन संक्रमितों का आंकड़ा लगभग दस हजार को छू रहा है. रिलायंस कंपनी के एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मुफ्त में गुजरात के जामनगर से महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू कर दी है. महाराष्ट्र को रिलायंस से 100 टन ऑक्सीजन मिलेगी. शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी. रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी दुनिया का सबसे बड़ा रिफाइनिंग कॉम्प्लेक्स है. भारत कोविड-19 की दूसरी लहर की चपेट में है.

भारत पेट्रोलियम भी सक्रियः उधर, सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉपारेशन ने भी दक्षिण भारत स्थित कोच्चि रिफाइनरी में 20 टन ऑक्सीजन का भंडार तैयार किया है. इसका इस्तेमाल कोरोना के गंभीर रोगियों के उपचार में होगा. कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Web Title: coronavirus Mumbai hotspot 98% ICU full hospitals running in five star hotels covid police 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे