Coronavirus: भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी के 5 अरब डॉलर डूबे, आदित्य बिड़ला और गौतम अडाणी को झटका

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 28, 2020 09:01 PM2020-02-28T21:01:16+5:302020-02-29T19:40:26+5:30

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 1,448.37 अंक की इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट दर्ज की गयी। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था के आर्थिक मंदी के चपेट में आने का जोखिम बढ़ गया है।

Coronavirus Mukesh Ambani loses $5 billion Shock to Aditya Birla and Gautam Adani | Coronavirus: भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी के 5 अरब डॉलर डूबे, आदित्य बिड़ला और गौतम अडाणी को झटका

शेयर बाजार में मचे इस हाहाकार में निवेशकों के 5,45,452.52 करोड़ रुपये डूब गये।

Highlightsकोरोना वायरस से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1,448 अंक गिरा, निवेशकों के 5.45 लाख करोड़ डूबेवैश्विक बाजार के लिये यह सप्ताह 2008 के आर्थिक संकट के बाद का दूसरा सबसे बुरा सप्ताह साबित हुआ है।

वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ने की आशंका में दुनियाभर के बाजारों में निवेशकों की घबराहट भरी बिकवाली जारी रही।

इस बिकवाली के चलते शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 1,448.37 अंक की इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट दर्ज की गयी। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था के आर्थिक मंदी के चपेट में आने का जोखिम बढ़ गया है।

छह दिन से बाजार लगातार गिर रहा है। इस कारण वैश्विक बाजार के लिये यह सप्ताह 2008 के आर्थिक संकट के बाद का दूसरा सबसे बुरा सप्ताह साबित हुआ है। इस वायरस का संक्रमण चीन से शुरू हुआ और अब न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, अजरबैजान, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, इटली, ईरान आदि समेत 57 देश इसकी चपेट में आ चुके हैं।

6 दिनों में जहां निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है, वहीं बड़े-बड़े कारोबारियों के अरबों रुपये स्वाहा हो गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस साल 5 अरब डॉलर की संपत्ति गंवा चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा हिस्सा बीते पखवाड़े में हुआ। 11 दिनों में शेयर बाजार में रिलायंस को करीब 54 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

घरेलू शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन गिरावट रही और सेंसेक्स 1,448 अंक गिर गया। बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में कारोबार के दौरान एक समय 1,525 अंक तक की गिरावट आ गई। हालांकि, कारोबार की समाप्ति पर यह अंतत: 1,448.37 अंक यानी 3.64 प्रतिशत गिरकर 38,297.29 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है। इससे पहले 24 अगस्त 2015 को सेंसेक्स 1,624.51 अंक टूटा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 431.55 अंक यानी 3.71 प्रतिशत गिरकर 11,201.75 अंक पर बंद हुआ।

जानें इन बिजनेसमैन को कितना हुआ नुकसान

बिजनेसमैन     नुकसान
मुकेश अंबानी 5 अरब डॉलर
कुमार मंगलम बिड़ला884 मिलियन डॉलर
अजीम प्रेमजी   869 मिलियन डॉलर
गौतम अडाणी          496 मिलियन डॉलर

इन कंपनियों में आई गिरावट

कंपनी  गिरावट
टेक महिंद्रा    8.14 प्रतिशत
टाटा स्टील    7.57 प्रतिशत
महिंद्रा एंड महिंद्रा  7.50 प्रतिशत
एचसीएल टेक6.98 प्रतिशत
बजाज फाइनेंस6.24 प्रतिशत
इंफोसिस         5.95 प्रतिशत

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की 884 मिलियन डॉलर की संपत्ति घट गई है। महज 2 महीने में आईटी दिग्गज अजीम प्रेमजी को 869 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, जबकि गौतम अडाणी को 496 मिलियन डॉलर का। उदय कोटक और सन फार्मा के दिलीप सांघवी को भी भारी नुकसान हुआ है। 

शेयर बाजार में मचे इस हाहाकार में निवेशकों के 5,45,452.52 करोड़ रुपये डूब गये। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का सम्मिलित बाजार पूंजीकरण गिरकर 1,46,94,571.56 करोड़ रुपये पर आ गया। यह बृहस्पतिवार को कारोबार की समाप्ति पर 1,52,40,024.08 करोड़ रुपये रहा था। इस सप्ताह सेंसेक्स में 2,872.83 अंक यानी 6.97 प्रतिशत की गिरावट आयी है। निफ्टी भी सप्ताह के दौरान 879.10 अंक यानी 7.27 प्रतिशत गिरा है।

Web Title: Coronavirus Mukesh Ambani loses $5 billion Shock to Aditya Birla and Gautam Adani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे