जयपुर का रामगंज कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित, 1 KM का क्षेत्र 13 जोन बांट किया पूरी तरह सील, 8000 घरों में फ्री राशन देगी गहलोत सरकार 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 16, 2020 08:29 AM2020-04-16T08:29:04+5:302020-04-16T08:30:59+5:30

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की ओर से इस क्षेत्र के 8 हजार घरों में निःशुल्क राशन पहुंचाना शुरू कर दिया गया है। साथ ही साथ सुरक्षा के लिहाज से बेरिकेडिंग कर आरएसी की कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। इन 13 जोन में ही बुधवार तक 365 से अधिक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे।

Coronavirus: Most affected Ramganj Area in Jaipur, 13 zones was completely sealed | जयपुर का रामगंज कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित, 1 KM का क्षेत्र 13 जोन बांट किया पूरी तरह सील, 8000 घरों में फ्री राशन देगी गहलोत सरकार 

जयपुर का रामगंज कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित। (फाइल फोटो)

Highlightsरामंगज क्षेत्र कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है। संक्रमण रोकने के लिए रामगंज की दो चौकड़ियों के करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र को 13 जोन में बांटा गया है और नई रणनीति पर काम शुरू कर दिया गया है। 

जयपुरः कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान में भी हंगामा बरपा हुआ है। प्रदेश की राजधानी गुलाबी नगरी की फिजा एकदम बदल गई है। चारों ओर सन्नाटा पसरा है। यहां रामंगज क्षेत्र कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस दौरान संक्रमण रोकने के लिए रामगंज की दो चौकड़ियों के करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र को 13 जोन में बांटा गया है और नई रणनीति पर काम शुरू कर दिया गया है। 

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की ओर से इस क्षेत्र के 8 हजार घरों में निःशुल्क राशन पहुंचाना शुरू कर दिया गया है। साथ ही साथ सुरक्षा के लिहाज से बेरिकेडिंग कर आरएसी की कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। इन 13 जोन में ही बुधवार तक 365 से अधिक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे। जरूरत के हिसाब से बुजुर्ग, बीमार एवं इच्छुक व्यक्तियों को वृहद स्तर पर सुविधा युक्त क्वारेंटाइन सेंटर्स में शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 

कोरोना संक्रमण से ज्यादा प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू की स्थिति को अपग्रेड कर इस तरह से सील कर दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र से बाहर नहीं जा सके और न ही प्रवेश कर सके। इसके लिए आरएसी की कंपनियां लगाई गई हैं। 

चारदीवारी में रामगंज के कुछ क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले अत्याधिक संख्या में पाए जाने के कारण चार दरवाजा चौक से रामगंज चौपड़, लुहारों के खुर्रा से मोती सिंह भोमियों का रास्ता, ठाकुर पचेवर के रास्ते से होते हुए रामगंज बाजार से धाबाई जी का रास्ता, पानों का दरीबा होते हुए मोती कटला, सुभाष चौक से चार दरवाजा चौक तक के क्षेत्र को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है।

इस क्षेत्र से बाहर जाना व बाहर से आना पूर्ण वर्जित कर दिया गया है। इस व्यवस्था का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 व 271 एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

बताया गया है कि दूध, फल-सब्जी गैस सिलैण्डर डिलीवरी के लिए 9887177430, 8302879599 पर संपर्क किया जा सकता है। अन्य किसी भी समस्या के लिए पुलिस कन्ट्रोल रूम नम्बर 0141-2661170 एवं 0141-2661676 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

रामगंज इलाके में अग्रेसिव सैम्पलिंग प्रारम्भ की गई है। इस दौरान विशेष रूप से बुजुर्गों, कोरोना के लक्षण वाले लोगों और अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों के सैंपल लिए जाने पर जोर रहेगा। सैंपल्स में जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलेंगे उनको क्वारेंटाइन किया जाएगा। निगम के 250 से अधिक कार्मिकों द्वारा सम्पूर्ण सील किए गए क्षेत्र की सफाई एवं सेनेटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है और आवश्यतानुसार सफाई और सेनेटाइजेशन कार्य जारी रहेगा।

Web Title: Coronavirus: Most affected Ramganj Area in Jaipur, 13 zones was completely sealed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे