Coronavirus Updates: एक्शन में रेल मंत्रालय, रिटायरिंग रूम में ठहरेंगे फंसे यात्री, 31 मार्च तक सभी सेवा बंद

By संतोष ठाकुर | Published: March 24, 2020 01:57 PM2020-03-24T13:57:58+5:302020-03-24T13:57:58+5:30

आदेश में कहा गया, “ऐसा मालूम हुआ है कि रिटायरिंग रूम में मौजूद कुछ यात्री एक या दो दिन बाद सफर करने वाले थे। उन्हें ट्रेनें रद्द होने के बाद समस्या आ रही है और उनके पास कहीं जाने की जगह नहीं है।” इसमें कहा गया, “ रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है कि ऐसे सभी मामलों में ठहरने की अवधि को सीमित करने संबंधी नियम को दरकिनार करते हुए यह अवधि बढ़ाई जा सकती है।

Coronavirus Ministry Railways action passengers stranded retiring room services closed March 31 | Coronavirus Updates: एक्शन में रेल मंत्रालय, रिटायरिंग रूम में ठहरेंगे फंसे यात्री, 31 मार्च तक सभी सेवा बंद

रेलवे के आदेश के अनुसार इसी तरह का फैसला कोचिंग और मालगाड़ियों के डिपो के परिचालन को लेकर भी किया जा सकता है।

Highlightsफंसे हुए यात्रियों के लाभ के लिए सभी स्टेशन मास्टरों को इस निर्देश से जल्द अवगत करा दिया गया है।रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे के बीच अपनी सभी उत्पादन इकाइयों को 25 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है।

नई दिल्लीः रेलवे ने सभी स्टेशन मास्टरों को रेल सेवाओं पर लगी रोक के चलते फंसे यात्रियों के रिटायरिंग रूम (स्टेशन पर उपलब्ध ठहरने की जगह) में ठहरने की समय सीमा को बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। नियम के मुताबिक रिटायरिंग रूम को न्यूनतम तीन घंटे और अधिकतम 48 घंटे के लिए बुक किया जा सकता है।

आदेश में कहा गया, “ऐसा मालूम हुआ है कि रिटायरिंग रूम में मौजूद कुछ यात्री एक या दो दिन बाद सफर करने वाले थे। उन्हें ट्रेनें रद्द होने के बाद समस्या आ रही है और उनके पास कहीं जाने की जगह नहीं है।” इसमें कहा गया, “ रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है कि ऐसे सभी मामलों में ठहरने की अवधि को सीमित करने संबंधी नियम को दरकिनार करते हुए यह अवधि बढ़ाई जा सकती है।

रेल सेवाएं सामान्य होने तक यह राहत मिलेगी। फंसे हुए यात्रियों के लाभ के लिए सभी स्टेशन मास्टरों को इस निर्देश से जल्द अवगत करा दिया गया है।” रेलवे ने रविवार को देश भर में सभी यात्री ट्रेन सेवाओं पर रोक लगा दी थी। 

रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे के बीच अपनी सभी उत्पादन इकाइयों को 25 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है। रेलवे के आदेश के अनुसार इसी तरह का फैसला कोचिंग और मालगाड़ियों के डिपो के परिचालन को लेकर भी किया जा सकता है।

आदेश के मुताबिक, ‘‘चूंकि मालगाड़ियां चलते रहने की संभावना है, इसलिए मार्ग में किया जाने वाला एसटीआर तथा सिक लाइन में न्यूनतम मरम्मत समेत मालगाड़ियों की जांच का काम जारी रहेगा।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘इन सबके बावजूद पीसीएमई (प्रधान मुख्य यांत्रिकी अभियंता) स्थानीय समाधान और जरूरतों के साथ उचित बंदोबस्त कर सकते हैं जिनमें किसी प्रतिष्ठान में कम से कम कर्मियों को आवश्यकता अनुसार रखना शामिल होगा।’’

आदेश के अनुसार प्रतिष्ठान किसी भी प्रकार का हो, काम के लिए कर्मचारी होने चाहिए। यह आदेश ऐसे समय में आया है जब भारतीय रेलवे ने रविवार को अपनी सभी यात्री सेवाओं को आज से 31 मार्च की आधी रात तक निलंबित रखने का फैसला किया है। 

 

इनपुट भाषा

Web Title: Coronavirus Ministry Railways action passengers stranded retiring room services closed March 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे