Lockdown: गृह मंत्रालय ने इटली से 414 भारतीयों को लाने के लिये तीन चार्टर्ड उड़ानों को दी मंजूरी

By भाषा | Published: May 17, 2020 05:49 AM2020-05-17T05:49:11+5:302020-05-17T05:49:11+5:30

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इटली में फंसे 414 भारतीयों को गोवा लाने के लिये शनिवार को तीन चार्टर्ड उड़ानों को मंजूरी दी। इनमें से अधिकतर लोग जहाज के चालक दल के सदस्य हैं।

Coronavirus: Ministry of Home Affairs approves three chartered flights to bring 414 Indians from Italy | Lockdown: गृह मंत्रालय ने इटली से 414 भारतीयों को लाने के लिये तीन चार्टर्ड उड़ानों को दी मंजूरी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकेन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इटली में फंसे 414 भारतीयों को गोवा लाने के लिये शनिवार को तीन चार्टर्ड उड़ानों को मंजूरी दी। इनमें से अधिकतर लोग जहाज के चालक दल के सदस्य हैं।मंत्रालय के अवर सचिव प्रताप सिंह रावत ने कहा कि मंत्रालय को तीन विशेष उड़ानों के माध्यम से इटली से 414 भारतीयों को गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर लाने में कोई आपत्ति नहीं है।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इटली में फंसे 414 भारतीयों को गोवा लाने के लिये शनिवार को तीन चार्टर्ड उड़ानों को मंजूरी दी। इनमें से अधिकतर लोग जहाज के चालक दल के सदस्य हैं।

मंत्रालय के अवर सचिव प्रताप सिंह रावत ने कहा कि मंत्रालय को तीन विशेष उड़ानों के माध्यम से इटली से 414 भारतीयों को गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर लाने में कोई आपत्ति नहीं है।

उन्हें लाने के लिये कोस्टा क्रूज नाम की कंपनी ने विमानों की व्यवस्था की है, जिनके 20 मई को गोवा में उतरने का कार्यक्रम है।

Web Title: Coronavirus: Ministry of Home Affairs approves three chartered flights to bring 414 Indians from Italy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे