Coronavirus: मेघालय ने असम सरकार पर लगाया आरोप, जरूरी सामान ला रहे ट्रकों को घंटों खड़ा किया जा रहा गोदामों में

By भाषा | Published: March 27, 2020 05:59 PM2020-03-27T17:59:37+5:302020-03-27T17:59:37+5:30

मेघालय में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए गुवाहाटी के बाजारों पर निर्भर होने का जिक्र करते हुए राज्य के मुख्य सचिव एम एस राव ने इस संबंध में असम के अपने समकक्ष को पत्र लिखकर मामले पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने को कहा है। असम के मुख्य सचिव संजय कृष्ण को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में संबंधित अधिकारियों को कुछ तार्किक व्यवस्था अपनाने के निर्देश दिये जाने का अनुरोध है।

Coronavirus: Meghalaya accuses Assam government trucks carrying essential goods are being parked in warehouses for hours | Coronavirus: मेघालय ने असम सरकार पर लगाया आरोप, जरूरी सामान ला रहे ट्रकों को घंटों खड़ा किया जा रहा गोदामों में

मेघालय ने असम सरकार पर लगाया आरोप, जरूरी सामान ला रहे ट्रकों को घंटों खड़ा किया जा रहा गोदामों में

Highlightsमेघालय में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए गुवाहाटी के बाजारों पर निर्भर होने का जिक्र करते हुए राज्य के मुख्य सचिव एम एस राव ने इस संबंध में असम के अपने समकक्ष को पत्र लिखकर मामले पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने को कहा है।उप मुख्यमंत्री प्रीस्टोन तिन्सॉन्ग ने बताया कि मेघालय में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि हर जिला मुख्यालय में पृथक वार्ड बनाने के लिये युद्धस्तर पर काम हो रहा है

शिलांगःमेघालय का आरोप है कि राज्य के लिये आवश्यक सामान लाद रहे ट्रकों को असम में गोदामों में इंतजार करवाया जा रहा है और चालकों को पृथक रहने के लिये मुहर लगाया जा रहा है जिससे “अनुचित” विलंब हो रहा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि मेघालय सरकार ने इस संबंध में असम सरकार से कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

मेघालय में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए गुवाहाटी के बाजारों पर निर्भर होने का जिक्र करते हुए राज्य के मुख्य सचिव एम एस राव ने इस संबंध में असम के अपने समकक्ष को पत्र लिखकर मामले पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने को कहा है। असम के मुख्य सचिव संजय कृष्ण को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में संबंधित अधिकारियों को कुछ तार्किक व्यवस्था अपनाने के निर्देश दिये जाने का अनुरोध है। राव ने स्वास्थ्य अधिकारियों से यह भी अनुरोध किया कि वे सिर्फ उन चालकों पर पृथक रखे जाने के लिये मुहर लगाएं जिनमें कोविड-19 से संबंधित लक्षण नजर आएं।

उन्होंने कहा कि अगर सभी चालकों को पृथक रखने के लिये मुहर लगाई जाएगी तो बड़ी मुश्किल होगी क्योंकि चक्कर पूरा होने के बाद वे पृथक रहने लगेंगे। उप मुख्यमंत्री प्रीस्टोन तिन्सॉन्ग ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मेघालय में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि हर जिला मुख्यालय में पृथक वार्ड बनाने के लिये युद्धस्तर पर काम हो रहा है और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लोगों के घर पर ही की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मेघालय में सिर्फ चार वेंटिलेटर (जीवन रक्षक प्रणाली) थी लेकिन राज्य सरकार ने ऐहतियात के तौर पर 30 और वेंटिलेटर खरीदे हैं जिससे अस्पताल महामारी से निपटने में पूरी तरह सक्षम हों। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने भी लोगों से नहीं घबराने की अपील करते हुए कहा कि राज्य में अनाज का पर्याप्त भंडार है।

Web Title: Coronavirus: Meghalaya accuses Assam government trucks carrying essential goods are being parked in warehouses for hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे