Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में तेज होगा वैक्सीनेशन, मई में मिलेंगे कोविड रोधी 18 लाख टीके

By गुणातीत ओझा | Published: April 30, 2021 07:17 PM2021-04-30T19:17:51+5:302021-04-30T19:20:09+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के कहर के बीच राज्य के लिए अच्छी खबर आई है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीका विनिर्माताओं ने राज्य सरकार को बताया है कि राज्य को मई के महीने में कोविड रोधी 18 लाख टीके उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

Coronavirus Maharashtra update: Vaccination to be faster in Maharashtra 18 lakh vaccines to be given in May | Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में तेज होगा वैक्सीनेशन, मई में मिलेंगे कोविड रोधी 18 लाख टीके

corona virus vaccine

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना महामारी के कहर के बीच राज्य में गति पकड़ेगा टीकाकरण अभियान।राजेश टोपे ने कहा राज्य को मई में कोविड रोधी 18 लाख टीके उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

मुंबई।महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीका विनिर्माताओं ने राज्य सरकार को बताया है कि राज्य को मई के महीने में कोविड रोधी 18 लाख टीके उपलब्ध कराए जा सकते हैं। दो दिन पहले, महाराष्ट्र सरकार ने यह स्पष्ट किया था कि 18-44 आयु समूह के लोगों के टीकाकरण के तहत राज्य में मई के पहले दिन ही टीकाकरण नहीं किया जा सकता क्योंकि उसके पास पर्याप्त संख्या में टीके नहीं हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘टीका विनिर्माताओं ने हमें बताया है कि मई के महीने में महाराष्ट्र को 18 लाख टीके मिल सकते हैं। इस तरह की स्थिति में, राज्य लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने के लिए प्रत्येक जिले में एक केंद्र बनाने की योजना तैयार कर रहा है।’’ टोपे ने 18-44 आयु समूह के लोगों के टीकाकरण के बारे में कहा, ‘‘हमें टीकाकरण केंद्रों की संख्या कम करने की आवश्यकता है जिससे कि लोगों को प्रतिदिन सुगमता से टीके लगाए जा सकें।’’ उन्होंने कहा कि लोगों को पूर्व अनुमति के बाद ही टीकाकरण केंद्र पहुंचना चाहिए। टोपे ने कहा, ‘‘इससे भीड़ नहीं होगी और हर किसी को टीका लगेगा।’’ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘जब तक हमें टीकों की पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिलती तब तक हम अधिक आबादी को टीके नहीं लगा सकते।’’

टीका खरीद नीति के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘विनिर्माताओं से केंद्र कुल शीशियों में से 50 प्रतिशत खरीदने जा रहा है। अब, महत्वपूर्ण सवाल यह है कि शेष 50 प्रतिशत कोटे से टीके किसे प्राप्त करने चाहिए, जिसकी बिक्री सीधे राज्य सरकारों और अस्पतालों को किए जाने की केंद्र ने अनुमति दी है। मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को यहां भी हस्तक्षेप करना होगा।’’ उन्होंने कहा कि प्रत्येक राज्य महामारी के मामलों में वृद्धि का सामना कर रहा है, इसलिए केंद्र को कोई ऐसी नीति बनानी चाहिए जिससे हर राज्य को बराबर मात्रा में टीके मिल सकें।

Web Title: Coronavirus Maharashtra update: Vaccination to be faster in Maharashtra 18 lakh vaccines to be given in May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे