महाराष्ट्र में कोरोना से बड़ी राहत पर इन 13 राज्यों में है संक्रमण दर 20 प्रतिशत या इससे ज्यादा, देखें लिस्ट

By हरीश गुप्ता | Published: May 25, 2021 07:41 AM2021-05-25T07:41:38+5:302021-05-25T07:42:38+5:30

भारत के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले घटने लगे हैं। महाराष्ट्र से भी अच्छी खबर आई है। यहां अब केवल 23 जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है।

Coronavirus Maharashtra 23 district only have positivity rate more than 10 percent | महाराष्ट्र में कोरोना से बड़ी राहत पर इन 13 राज्यों में है संक्रमण दर 20 प्रतिशत या इससे ज्यादा, देखें लिस्ट

कोरोना मामलों में आ रही है तेजी से कमी (फाइल फोटो)

Highlights बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक समेत देश में 13 ऐसे राज्य जहां अभी भी संक्रमण दर 20 प्रतिशत से अधिकआधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय 382 जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा हैमहाराष्ट्र के किसी भी जिले में संक्रमण दर अब 20 प्रतिशत से अधिक नहीं, केवल 23 जिलों में ये 10 प्रतिशत या उससे ज्यादा

देश के अनेक राज्यों में कोरोना संक्रमण दर में उल्लेखनीय गिरावट के बीच महाराष्ट्र से बेहद अच्छी खबर आ रही है। महाराष्ट्र के केवल 23 जिलों में अब संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है। 17 मई को राज्य के 33 जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा थी।

साथ ही महाराष्ट्र के किसी भी जिले में संक्रमण दर 20 प्रतिशत से ज्यादा नहीं है। महाराष्ट्र में हर रोज संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। अब यह घटकर 26 हजार तक आ चुकी है। चिंता की कोई वजह से तो मृत्यु दर, जो कि फिलहाल 1.6 प्रतिशत पर थमी हुई है।

इस बीच देश के 13 राज्यों में हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं। वहां संक्रमण की दर 20 प्रतिशत से ज्यादा है। देश में इस समय 382 जिलों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा बनी हुई है।

पिछले 38 दिनों में सबसे कम नए मामले

देश में एक दिन में कोविड-19 के 2 लाख 22 हजार 315 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 67 लाख 52 हजार 447 हो गई। ये अपडेट सोमवार सुबह तक का है। साथ ही पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इससे पहले देश में 16 अप्रैल को 24 घंटे में 2 लाख 17 हजार 353 नए मामले सामने आए थे।

24 घंटों में संक्रमण से 4454 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3 लाख 3 हजार 720 हो गई। आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है और अभी 27 लाख 20 हजार 716 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 10.17 प्रतिशत है। 

20 प्रतिशत या ज्यादा संक्रमण वाले राज्य

गोवा37%
सिक्किम33%
पुडुचेरी 32 %
पश्चिम बंगाल 29%
कर्नाटक27%
नागालैंड25%
लक्षद्वीप24%
केरल और आंध्र प्रदेश 24%
तमिलनाडु23%
ओडिशा 21%
हिमाचल और मेघालय20%

Web Title: Coronavirus Maharashtra 23 district only have positivity rate more than 10 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे