बिहार में 1-16 अगस्त तक लॉकडाउन, जानिए गाइडलाइन्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2020 08:25 PM2020-07-30T20:25:15+5:302020-07-30T20:25:15+5:30

बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे थे कि लॉकडाउन की अवधि में विस्तार किया जाएगा लॉकडाउन लगने के बाद भी बिहार सरकार ने माना है कि पिछले 3 हफ्ते में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 

Coronavirus lockdownGovernment of Bihar imposes additional restrictions in state district headquarters sub-divisional headquarters | बिहार में 1-16 अगस्त तक लॉकडाउन, जानिए गाइडलाइन्स

राज्य में रिकवरी रेट 66.43 फीसदी रहा। अब तक 273 की मौत हो चुकी है. राज्य में अभी 15,141 एक्टिव कोरोना मरीज है। (file photo)

Highlightsराज्य में फिर 2082 नए मरीज मिले हैं। सिर्फ पटना में ही 410 नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 17 हजार 794 सैंपलों की जांच हुई। अब तक पांच लाख चार हजार 629 सैंपलों की जांच हो चुकी है।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 2328 नये संक्रमितों में सर्वाधिक पटना के 337, जबकि भोजपुर के 161 संक्रमित शामिल हैं।

पटना:बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 16 दिनों का लॉकडाउन बढ़ाया गया है। यानी बिहार में 1 अगस्त से 16 अगस्त तक लॉकडाउन लागू होगा। बिहार में पहले से ही 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा हुआ था। स्वास्थ्य विभाग से जारी अपडेट के अनुसार सूबे में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 

राज्य में फिर 2082 नए मरीज मिले हैं। सिर्फ पटना में ही 410 नए मरीज मिले हैं। बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे थे कि लॉकडाउन की अवधि में विस्तार किया जाएगा लॉकडाउन लगने के बाद भी बिहार सरकार ने माना है कि पिछले 3 हफ्ते में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 

इस बीच, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 17 हजार 794 सैंपलों की जांच हुई। अब तक पांच लाख चार हजार 629 सैंपलों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 2328 नये संक्रमितों में सर्वाधिक पटना के 337, जबकि भोजपुर के 161 संक्रमित शामिल हैं।

इसके अलावा नालंदा में 116, रोहतास में 125, सारण में 120, औरंगाबाद में 109, पश्चिम चंपारण में 97, पूर्वी चंपारण में 76, गया में 72, बेगूसराय व पूर्णिया में 70-70, कटिहार में 65, खगड़िया व बक्सर में 59-59, भागलपुर में 57, वैशाली में 54, सीवान में 53, समस्तीपुर में 49, अररिया में 48, गोपालगंज में 42, किशनगंज में 40, जहानाबाद में 38, मुंगेर व कैमूर में 37-37, मधुबनी में 33, सहरसा में 32, सुपौल में 30, नवादा व मधेपुरा में 29-29, शेखपुरा में 25, जमुई 24, अरवल में 22, दरभंगा में 21, बांका में 20, शिवहर में 17, सीतामढ़ी में 12 व लखीसराय में नौ नये केस मिले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1284 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। अब तक 30,504 स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी रेट 66.43 फीसदी रहा। अब तक 273 की मौत हो चुकी है. राज्य में अभी 15,141 एक्टिव कोरोना मरीज है।

यहां पढ़ें लॉकडाउन से जुड़ी गाइडलाइन्स

-बिहार में लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी की गई है। केंद्र सरकार के ऑफिस में 50 प्रतिशत स्टाफ काम कर सकते हैं। प्राइवेट ऑफिस में भी 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही अनुमति दी जाएगी। यानी एक दफ्तर में 50% से अधीक कर्मचारी काम नहीं करेंगे। 

-वहीं मेडिकल सेवा से जुड़ी सारी चीजें हॉस्पिटल, दवाई की दुकान, नर्सिंग होम या इससे जुड़ी सारी सेवाएं जारी रहेंगी। 

-सारी जरूरी चीजों की दुकान राशन, डेयरी शॉप इत्यादी भी खुली रहेंगी। 

-डॉक्टर और नर्स या मेडिकल सेवा से जुड़े कोई भी कर्मचारी आसानी से यात्रा कर सकते हैं। उनके ऊपर लॉकडाउन का कोई नियम लागू नहीं होगा। 

-रेल और हवाई यात्रा जारी रहेगी। एसेंशियल सर्विसेज से जुड़ी ट्रांसपोर्टेशन सर्विस भी जारी रहेगी।

- किसानों को भी खेती करने की छूट दी गई है। 

-स्कूल, कॉलेज और सरकारी और गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगे। 

Web Title: Coronavirus lockdownGovernment of Bihar imposes additional restrictions in state district headquarters sub-divisional headquarters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे