Lockdown: 200 किलोमीटर पैदल चला, मंजिल तक पहुंच-पहुंचते जिंदगी ने छोड़ दिया साथ, 38 साल के युवक की दर्दनाक मौत

By गुणातीत ओझा | Published: March 29, 2020 01:57 PM2020-03-29T13:57:02+5:302020-03-29T13:57:02+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद घर के लिए निकले 38 साल के युवक की पैदल चलते-चलते मौत हो गई। डिलिवरी एजेंट के तौर पर काम करने वाला रणवीर सिंह मध्यप्रदेश के मुरैना का रहने वाला था।

coronavirus lockdown: Walking Home From Delhi For Over 200 km Delivery Agent Dies | Lockdown: 200 किलोमीटर पैदल चला, मंजिल तक पहुंच-पहुंचते जिंदगी ने छोड़ दिया साथ, 38 साल के युवक की दर्दनाक मौत

देशव्यापी लॉकडाउन के बाद घरों के लिए निकल रहे मजदूरों को नहीं मिल रही यातायात सुविधा, पैदल जाने को मजबूर

Highlightsदेशव्यापी लॉकडाउन के बाद घरों के लिए निकल रहे मजदूरों को नहीं मिल रही यातायात सुविधा, पैदल जाने को मजबूरदिल्ली में डिलिवरी एजेंट के तौर पर काम करने वाला रणवीर घर के लिए निकला था, रास्ते में हुई मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद घर के लिए निकले 38 साल के युवक की पैदल चलते-चलते मौत हो गई। डिलिवरी एजेंट के तौर पर काम करने वाला रणवीर सिंह मध्यप्रदेश के मुरैना का रहने वाला था।

लॉकडाउन के बाद रोजगार नहीं रहा तो उसे घर के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं सूझा। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक रणवीर 200 किमी. पैदल चलकर आगरा तक पहुंच गया था। आगरा हाईवे पर उसे बेचैनी महसूस हुई और वह सड़क पर गिर पड़ा। रणवीर को सड़क पर गिरता देख वहां का एक स्थानीय दुकानदार वहां पहुंचा। दुकानदार ने रणवीर को चाय और बिस्किट के लिए पूछा, इतने ही देर में उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई।

बताते चलें कि लॉकडाउन के बाद देश में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बंद है। जिसके चलते गरीब मजदूर और बेरोजगार हुए लोग पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं। ऐसे में सरकार को मजबूर होकर लोगों के लिए बसों की आपात व्यवस्था करनी पड़ी है, जो कि भीड़ को देखते हुए नाकाफी है। कल शनिवार को इसके चलते लाखों की संख्या में आनंद विहार और गाजिबाद में लोग बसों का इंतजार करते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में औसत के हिसाह से लोगों की भीड़ जा रही थी, बस के अंदर पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी।

Web Title: coronavirus lockdown: Walking Home From Delhi For Over 200 km Delivery Agent Dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे