कोविड—19ः उत्तर प्रदेश में 8610 लोग ठीक, अब तक 417 मरे, कुल मरीज 14,091, रिकवरी 61.10%

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 15, 2020 05:22 PM2020-06-15T17:22:43+5:302020-06-15T17:22:43+5:30

राज्य में मरने वाले की संख्या बढ़कर 417 है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अभी तक 8610 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। हमारा रिकवरी प्रतिशत 61.10 प्रतिशत हो गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों में से अब तक 417 की मौत हुई है।

Coronavirus lockdown uttar pradesh migrant workers yogi government 8610 people recover 417 dead total patient 14,091 recovery 61.10% | कोविड—19ः उत्तर प्रदेश में 8610 लोग ठीक, अब तक 417 मरे, कुल मरीज 14,091, रिकवरी 61.10%

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 18 और लोगों ने जान गंवा दी। (file photo)

Highlightsप्रदेश में 13328 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। अब तक प्रदेश में 4 लाख 66 हज़ार 81 सैंपल की जांच की जा चुकी है।आशा वर्कर्स के द्वारा अभी तक 1646312 प्रवासी श्रमिकों का सर्वेक्षण किया जा चुका है जिनमें से 1455 में उन्हें कोई न कोई लक्षण मिला।राज्य में संक्रमण के उपचाराधीन मामले 5064 हैं जबकि 8610 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं।

लखनऊःउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। हालांकि दिल्ली, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के अपेक्षा यहां मरीज कम है। देश भर में कोविड-19 के मामले तीव्र गति से बढ़ रहा है। 

इस हिसाब से देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में यह मामला अभी कम है। यूपी में आज 18 लोगों की मौत कोविड से हुई। इसके साथ ही राज्य में मरने वाले की संख्या बढ़कर 417 है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अभी तक 8610 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। हमारा रिकवरी प्रतिशत 61.10 प्रतिशत हो गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों में से अब तक 417 की मौत हुई है।

कल प्रदेश में 13328 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। अब तक प्रदेश में 4 लाख 66 हज़ार 81 सैंपल की जांच की जा चुकी है। आशा वर्कर्स के द्वारा अभी तक 1646312 प्रवासी श्रमिकों का सर्वेक्षण किया जा चुका है जिनमें से 1455 में उन्हें कोई न कोई लक्षण मिला।

राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 14, 091 हो गये। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में संक्रमण के उपचाराधीन मामले 5064 हैं जबकि 8610 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं। ''प्रदेश में रिकवरी की दर 61 . 10 प्रतिशत है।'' उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 18 और लोगों ने जान गंवा दी। अब तक 417 लोगों की मौत हो चुकी है । प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढकर 14, 091 हो गये हैं।

भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 11,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और सोमवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए । संक्रमण से 325 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 9,520 पर पहुंच गई है।

मनरेगा में 5712975 श्रमिक आज उत्तर प्रदेश में काम कर रहे हैं

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि मनरेगा में 5712975 श्रमिक आज उत्तर प्रदेश में काम कर रहे हैं जो पूरे देश का 18 प्रतिशत है। हम मनरेगा में पूरे देश में पहले नंबर पर आ गए हैं। कल तक 1649 ट्रेनें प्रदेश में आ चुकी हैं। 26 लाख 254 लोग ट्रेनों के माध्यम से आ चुके हैं। अब तक कुल 14 ट्रेनें भट्ठा श्रमिकों के लिए अन्य प्रदेशों में भेजी जा चुकी हैं। आज 9 ट्रेनों से भट्ठा श्रमिकों को झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा है।

टीम-11 की बैठक में CMने बहुत स्पष्ट कहा है कि जहां लॉकडाउन का पालन लोगों ने किया वहां अनलॉक का मतलब भी अनुशासन है अनलॉक भी इस शर्त पर है कि सब सामाजिक दूरी,मास्क पहनना, कोई व्यक्ति कहीं थूकेगा नहीं इत्यादि।कल ही सभी जनपदों की समीक्षा की गई। हम गुजरात से 548, महाराष्ट्र से 432, पंजाब से 235 और दिल्ली से 103 ट्रेनें ले चुके हैं। इन प्रदेशों से सबसे ज्यादा संख्या में श्रमिक वापिस आए हैं।

अवस्थी ने कहा कि सभी जनपदों के जिला अधिकारी और पुलिस को निर्देश दिया गया है कि जहां भी लोग बिना मास्क, सामाजिक दूरी आदि का पालन नहीं करेंगे तो इस पर किसी भी तरह की सहनशीलता नहीं की जाएगी। धारा 188 के अंतर्गत अभी तक कुल 65735 FIR दर्ज़ की गई हैं। कुल 55542 वाहन सीज़ किए गए और कुल 29करोड़ 9लाख रु. का चालान कर दिया गया। फे़क न्यूज पर 1468 मामलों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई।

एकांतवास में 5081 लोगों को रखा गया, संक्रमण के मामले हुए 14, 091

प्रसाद ने बताया कि एकांतवास में 5081 लोगों को रखा गया है, जिनका विभिन्न चिकित्सालयों और मेडिकल कालेजों में उपचार किया जा रहा है । पृथकवास में 7436 लोग रखे गये हैं । उनके नमूने लेकर जांच की जा रही है । अगर जांच के बाद कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसे एल—1, एल—2 या एल—3 अस्पतालों में उसकी स्थिति के हिसाब से भर्ती करके इलाज कराया जाएगा अन्यथा पृथकवास में रहने वालों को निर्धारित समयावधि पूरी हो जाने पर घर भेज दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रविवार को 13, 388 नमूनों की जांच की गयी । अब तक 4, 66, 081 नमूनों की जांच की जा चुकी है । पूल सैम्पल के माध्यम से रविवार को ही पांच पांच सैम्पल के 1237 पूल लगाये गये, जिनमें से 201 पाजिटिव निकले जबकि दस दस सैम्पल के 98 पूल लगाये गये, जिनमें से 20 पाजिटिव पाये गये । प्रमुख सचिव ने बताया कि आरोग्य सेतु का लगातार उपयोग किया जा रहा है । जिन लोगों को इसके माध्यम से एलर्ट आये, ऐसे 81, 339 लोगों को स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष से फोन कर हालचाल लिया गया और आवश्यक सलाह दी गयी ।

उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने अब तक 16, 46, 312 प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों के गांव गांव, घर घर जाकर उनका सर्वेक्षण किया है । इनमें से 1455 में कोरोना वायरस संक्रमण के कोई ना कोई लक्षण पाये गये, जिनकी जांच करायी गयी है । प्रसाद ने बताया कि ग्राम निगरानी समिति और मोहल्ला निगरानी समिति से लगातार संपर्क रखा गया । ग्राम प्रधानों और सभासदों से फोन पर बातचीत की गयी । इसका परिणाम यह रहा कि जो लोग घर पर पृथकवास में रखे गये हैं, वे उसका अच्छे से पालन कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि फलस्वरूप गांवों में सैम्पलिंग करायी गयी तो तो गांव के दूसरे सदस्य, जो पहले से वहां रह रहे थे, उनमें संक्रमण नहीं था ।

इसका मतलब है कि प्रवासी कामगारों ने अपने सामाजिक दायित्व का भलीभांति निर्वहन किया है । प्रसाद ने जनता से अनुरोध किया कि जो लोग घर पर पृथकवास में रखे गये हैं, वे उसका पालन करें ताकि आप अपने आस पडोस, मित्र साथियों को संक्रमण से बचा सकें । घर में भी पृथकवास का पालन करना है । बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, दस साल से कम उम्र के बच्चों और पहले से बीमार लोगों से दूरी बनाकर रखनी है । उन्हें संक्रमण से बचाकर रखना है क्योंकि देखा गया है कि जो भी जटिलताएं आयीं या जो मौतें हुईं, उनमें से 80 से 85 प्रतिशत लोगों को पहले से कोई ना कोई बीमारी थी।

उन्होंने बताया कि 5620 हॉटस्पाट (संक्रमण से अधिक प्रभावित) क्षेत्रों सहित कुल 17, 695 क्षेत्रों की निगरानी की गई है और 92, 09, 680 घरों में 4, 69, 53, 258 लोगों का सर्वेक्षण किया गया । ये कार्य निरंतर चल रहा है । प्रयास है कि हम लोगों को जागरूक करके जनता को इस बीमारी के बारे में बताकर सावधान रहने के लिए कहें । उनको समझा कर इस संक्रमण को लोगों से दूर रखने के लिए कहें।

प्रसाद ने बताया कि डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया में वायरस को फैलाने वाला 'कैरियर' मच्छर होता है लेकिन कोरोना वायरस में मनुष्य ही वायरस का कैरियर है । अगर मनुष्य सावधान रहे कि हमें खुद को भी बचाना है और दूसरे को भी बचाना है तो हम संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ सकते हैं । संक्रामक बीमारी में संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ना बहुत महत्वपूर्ण है । 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 11502 नए मामले, 325  लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अद्यतन किए गए आंकडों के मुताबिक देश में अभी 1,53,106 लोगों कर इलाज चल रहा है वहीं 1,69,797 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। एक अधिकारी ने बताया कि इस हिसाब से 51.07 फीसद मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11,502 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए हैं। संक्रमण से मरने वाले 325 लोगों में से 120 लोग महाराष्ट्र से ,56 दिल्ली से, गुजरात से 29 और तमिलनाडु से 38 लोग शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में 14 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में 12-12, राजस्थान और हरियाणा में दस-दस लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में पांच लोगों की, जम्मू कश्मीर में चार,तेलंगाना और पुडुचेरी में तीन-तीन, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब में दो-दो लोगों की मौत हुई है। उत्तराखंड ,हिमाचल प्रदेश ओर ओडिशा में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है। अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार भारत संक्रमण से मौत के मामले में नौवां देश है। कोरोना वायरस से अब तक कुल 9,520 लोग जान गंवा चुके हैं।

इसमें से महाराष्ट्र में अब तक 3,950 लोगों की, गुजरात में 1,477 लोगों की और दिल्ली में 1,327 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में 475 ,मध्य प्रदेश में 459 ,तमिलनाडु में 435 और उत्तर प्रदेश में 399 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान में 292, तेलंगाना में 185, हरियाणा में 88 ,कर्नाटक में 86 ,आंध्र प्रदेश में 84, पंजाब में 67, जम्मू कश्मीर में 59 , बिहार में 39, उत्तराखंड में 24 और केरल में 19 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। ओडिशा में अब तक 11 , झारखंड ,छत्तीसगढ़ और असम में आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश में सात लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार चंडीगढ़ और पुडुचेरी में पांच, मेघालय,त्रिपुरा और लद्दाख में एक- एक मरीज की मौत हुई है।

संक्रमण के सर्वाधिक 1,07,958 मामले महाराष्ट्र में है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 44,661, दिल्ली में , 41,182 , गुजरात में 23,544 , उत्तर प्रदेश में 13,615 , राजस्थान में 12,694, पश्चिम बंगाल में 11,087 और मध्य प्रदेश में 10,802 मामले सामने आए हैं। आंध्र प्रदेश में 6,163 , जम्मू-कश्मीर में 5,041, तेलंगाना में 4,974, ओडिशा में 3,909 और असम में 4,049 मामले सामने आए हैं। पंजाब में 3,140, केरल में 2,461 , उत्तराखंड में 1,819 और झारखंड में1,745 मामले सामने आए हैं।

छत्तीसगढ़ में 1,662 , त्रिपुरा में 1,076 , गोवा में 564 , हिमाचल प्रदेश में 518 , मणिपुर में 549 , लद्दाख और चंडीगढ़ में 352 मामले हैं। पुडुचेरी में 194 , नगालैंड में 168, मिजोरम में 112, अरुणाचल प्रदेश में 91, सिक्किम में 68 , मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 38 मामले हैं। दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल 36 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया, ‘‘हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया जा रहा है।’’ 

इनपुट भाषा

Web Title: Coronavirus lockdown uttar pradesh migrant workers yogi government 8610 people recover 417 dead total patient 14,091 recovery 61.10%

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे