कोविड-19ः आईपीएस सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज कोरोना पॉजिटिव, योगी सरकार ने कल किया था तबादला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 16, 2020 02:46 PM2020-06-16T14:46:54+5:302020-06-16T20:30:51+5:30

पंकज को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में मंगलवार को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का एक गनर संक्रमित पाया गया है जिसके बाद उनके संक्रमित होने का संदेह है।

Coronavirus lockdown uttar pradesh lucknow cm yogi adityanath IPS Satyarth Anirudh Pankaj Corona positive, Yogi government transferred yesterday | कोविड-19ः आईपीएस सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज कोरोना पॉजिटिव, योगी सरकार ने कल किया था तबादला

हाल ही में सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने शिक्षक भर्ती घोटाले का पर्दापाश किया था। (file photo)

Highlights सोमवार देर रात प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया।पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इसी बीच जिले में एक और महिला के संक्रमित पाए जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है।

प्रयागराजः प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कल रात उनका तबादला किया गया था। पंकज को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है। हाल ही में सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने शिक्षक भर्ती घोटाले का पर्दापाश किया था।

पंकज को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में मंगलवार को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का एक गनर संक्रमित पाया गया है जिसके बाद उनके संक्रमित होने का संदेह है।

प्रयागराज जिले के निवर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। शाम को रिपोर्ट में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया।

प्रयागराज के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डाक्टर जीएस बाजपेयी ने पीटीआई भाषा को बताया कि सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की ‘आरटीपीसीआर’ रिपोर्ट में उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। उन्होंने बताया कि पंकज को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है। इससे पहले, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का एक गनर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। उल्लेखनीय है कि सोमवार देर रात प्रदेश सरकार ने सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रतीक्षासूची में डाल दिया और उनके स्थान पर पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया।

उल्लेखनीय है कि सोमवार देर रात प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया और उनके स्थान पर पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सहाय ने बताया कि अभी उनकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोविड-19 से एक महिला की मौत हो गई। जिले में इस खतरनाक वायरस से मौत का यह पहला मामला है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि महिला थाना भवन क्षेत्र की रहने वाली है और उसकी मौत सोमवार को हुई। अधिकारियों ने बताया कि इसी बीच जिले में एक और महिला के संक्रमित पाए जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है।

शामली जिले की मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने बताया कि महिला मेरठ चिकित्सा कॉलेज में भर्ती थी। उसकी मौत सोमवार को हो गई। शामली में इस बीमारी से मौत का यह पहला मामला है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में एक महिला के कल शाम संक्रमित पाए जाने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है। वहीं जिले में 10 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कानपुर के एसएसपी अनंत देव को पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ लखनऊ में तैनाती दी गई है। अनंत देव की जगह सहारनपुर में तैनात रहे एसएसपी दिनेश कुमार पी को कानपुर का एसएसपी बनाया गया है। एसपी शाहजहांपुर एस चनप्पा को एसएसपी सहारनपुर बनाकर भेजा गया है। अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में एसपी एस. आनंद को एसपी शाहजहांपुर बनाया गया है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी द्वारा सोमवार रात जारी तबादला सूची के अनुसार अनंत देव : डीआइजी/एसएसपी कानपुर नगर से डीआइजी एसटीएफ, लखनऊ,2. दिनेश कुमार पी : एसएसपी सहारनपुर से एसएसपी कानपुर नगर,3. एस चनप्पा : एसपी शाहजांहपुर : से एसएसपी सहारनपुर,4. एस आनन्द : एसपी अपराध, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से एसपी शाहजहांपुर, 5. आरपी सिंह : एसपी एटीएस लखनऊ से एसपी सीतापुर,6. एलआर कुमार डीआइजी/एसपी सीतापुर से डीआइजी सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ,7. विक्रांत वीर : एसपी उन्नाव से एसपी हाथरस, 8. गौरव बंसवाल : एसपी हाथरस : से एसपी अपराध, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ,9. सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज : एसएसपी प्रयागराज : से प्रतीक्षा सूची में डाले गये, 10. अभिषेक दीक्षित : एसएसपी पीलीभीत : से एसएसपी प्रयागराज,11. रोहन पी कनय : एसपी साइबर क्राइम, लखनऊ से एसपी उन्नाव, 12. जय प्रकाश : एसपी सीबीसीआइडी, लखनऊ से एसपी पालीभीत,13. अजय कुमार सिंह : एसपी, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से एसपी बागपत और 14. प्रताप गोपेंद्र यादव : एसपी बागपत : से एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है ।

कोविड-19 के 10,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,091 हो गए

भारत में कोविड-19 के 10,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,091 हो गए। वहीं 380 और लोगों के जान गंवाने के बाद मरने वालों की संख्या 9,900 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,667 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,53,178 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 1,80,012 लोग ठीक हो चुके हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ अभी तक मरीजों के ठीक होने की दर 52.46 प्रतिशत के करीब है।’’ कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है। अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत में ही कोविड-19 के सबसे अधिक मामले हैं। अमेरिका के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार भारत संक्रमण से सबसे अधिक मौतों के मामलों की सूची में आंठवें नंबर पर है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 380 लोगों की जान गई, उनमें से 178 लोग महाराष्ट्र के, 73 दिल्ली के, 44 तमिलनाडु के, 28 गुजरात के, 12 हरियाणा के, 10 पश्चिम बंगाल के, नौ राजस्थान और छह लोग मध्य प्रदेश के थे। वहीं आंध्र प्रदेश और पंजाब में चार-चार, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में तीन-तीन, तेलंगाना में दो लोगों की जान गई। वहीं बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और केरल में एक-एक व्यक्ति की जान गई है।

कोरोना वायरस से अब तक कुल 9,900 लोग जान गंवा चुके हैं। इसमें से महाराष्ट्र में अब तक 4,128 लोगों की, गुजरात में 1,505 लोगों की और दिल्ली में 1,400 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में 485, मध्य प्रदेश में 465, तमिलनाडु में 479, और उत्तर प्रदेश में 399 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान में 301, तेलंगाना में 187, हरियाणा में 100, कर्नाटक में 89 ,आंध्र प्रदेश में 88, पंजाब में 71, जम्मू कश्मीर में 62, बिहार में 40, उत्तराखंड में 24 और केरल में 20 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

ओडिशा में अब तक 11 , झारखंड ,छत्तीसगढ़, असम और हिमाचल प्रदेश में आठ-आठ लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार चंडीगढ़ में छह और पुडुचेरी में पांच, मेघालय,त्रिपुरा और लद्दाख में एक- एक मरीज की मौत हुई है। संक्रमण के सर्वाधिक 1,10,744 मामले महाराष्ट्र में है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 46,504, दिल्ली में 42,829 , गुजरात में 24,055 , उत्तर प्रदेश में 13,615 , राजस्थान में 12,981, पश्चिम बंगाल में 11,984 और मध्य प्रदेश में 10,935 मामले सामने आए हैं।

मध्य प्रदेश में 10,935, हरियाणा में 7,722, कर्नाटक में 7,213 और बिहार में 6,650 मामले हैं। आंध्र प्रदेश में 6,456 , जम्मू-कश्मीर में 5,220 , तेलंगाना में 5,193 , ओडिशा में 4,055 और असम में 4,158 मामले सामने आए हैं। पंजाब में 3,267, केरल में 2,543 , उत्तराखंड में 1,845 और झारखंड में 1,763 मामले सामने आए हैं।

छत्तीसगढ़ में 1,756 , त्रिपुरा में 1,086 , गोवा में 592 , हिमाचल प्रदेश में 556 , मणिपुर में 490, लद्दाख में 555 और चंडीगढ़ में 354 मामले हैं। पुडुचेरी में 202 , नगालैंड में 177, मिजोरम में 117, अरुणाचल प्रदेश में 91, सिक्किम में 68 , मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 41 मामले हैं। दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल 36 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया, ‘‘हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया जा रहा है।’’

इनपुट भाषा

 

Web Title: Coronavirus lockdown uttar pradesh lucknow cm yogi adityanath IPS Satyarth Anirudh Pankaj Corona positive, Yogi government transferred yesterday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे