Coronavirus Lockdown के बीच जरूरतमंदों को भोजन प्रदान कर रहे सीताराम दास बाबा, होम डिलीवरी के लिए भी मौजूद

By मनाली रस्तोगी | Published: March 28, 2020 09:56 AM2020-03-28T09:56:46+5:302020-03-28T09:56:46+5:30

कोरोना वायरस के बीच, सीताराम दास बाबा (Sitaram Das Baba) अपने आश्रम में आने वाले जरूरतमंदों को भोजन प्रदान कर रहे हैं। इस मामले में वह कहते हैं, 'सब कुछ बंद है लेकिन हमारी सेवाएं जारी हैं। हमने होम डिलीवरी सेवाओं के लिए अपना संपर्क नंबर भी वितरित किया है।'

Coronavirus Lockdown: Sitaram Das Baba is providing food to the needy coming to his ashram in Rameswaram | Coronavirus Lockdown के बीच जरूरतमंदों को भोजन प्रदान कर रहे सीताराम दास बाबा, होम डिलीवरी के लिए भी मौजूद

कोरोना वायरस के बीच सीताराम दास बाबा अपने आश्रम में आने वाले जरूरतमंदों को भोजन प्रदान कर रहे हैं! (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsकोरोना वायरस के बीच सीताराम दास बाबा अपने आश्रम में आने वाले जरूरतमंदों को भोजन प्रदान कर रहे हैं।बाबा बोले- सब कुछ बंद है लेकिन हमारी सेवाएं जारी हैं। हमने होम डिलीवरी सेवाओं के लिए अपना संपर्क नंबर भी वितरित किया है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में किए गए लॉकडाउन का आज चौथा दिन है, लेकिन इसके बावजूद कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होते देखा जा रहा है। हालांकि, लॉकडाउन के बीच तमिलनाडु के रामेश्वरम शहर के रहने वाले सीताराम दास बाबा इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के बीच सीताराम दास बाबा (Sitaram Das Baba) अपने आश्रम में आने वाले जरूरतमंदों को भोजन प्रदान कर रहे हैं। इस मामले में वह कहते हैं, 'सब कुछ बंद है लेकिन हमारी सेवाएं जारी हैं। हमने होम डिलीवरी सेवाओं के लिए अपना संपर्क नंबर भी वितरित किया है।'

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब भारत में बढ़कर 887 हो गई है, जबकि 20 लोगों की इसकी वजह से मृत्यु हो गई है। भारत के अलावा पूरे विश्व का बुरा हाल है। दुनियाभर में अब तक कोविड-19 से संक्रमित कुल 5,97,267 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से अब तक 27,365 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus Lockdown: Sitaram Das Baba is providing food to the needy coming to his ashram in Rameswaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे