कोविड-19 का असर, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, उप मुख्यमंत्री वाई पट्टोन और चार मंत्री दिल्ली से लौटने पर स्व-पृथक हुए

By भाषा | Published: July 16, 2020 09:06 PM2020-07-16T21:06:59+5:302020-07-16T21:06:59+5:30

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने ट्वीट में कहा, ‘एहतियाती उपाय के तौर पर मैं दिल्ली से नगालैंड लौटने पर स्व-पृथक हो गया हूं। लोगों और खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये एहतियात बरत रहा हूं। अपने कर्तव्यों का निर्वहन जारी रखूंगा।’

Coronavirus lockdown Nagaland Chief Minister Neiphiu Rio, Deputy Chief Minister Y Patton and four ministers separated return from Delhi | कोविड-19 का असर, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, उप मुख्यमंत्री वाई पट्टोन और चार मंत्री दिल्ली से लौटने पर स्व-पृथक हुए

राज्य में कोविड-19 के अब तक कुल 902 मामले सामने आये हैं जिनमें 554 मरीज इलाजरत हैं। (file photo)

Highlightsमंत्री एवं कोविड-19 पर सरकार के प्रवक्ता नेइबा क्रोनु ने बताया कि इन सभी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।दिल्ली की यात्रा पर उनके साथ दो मंत्री भी गये थे। वहीं उप मुख्यमंत्री, मंत्रियों सहित चार विधायकों के साथ अन्य कार्यों से दिल्ली में थे।

कोहिमाः नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, उप मुख्यमंत्री वाई पट्टोन और चार मंत्री दिल्ली की आधिकारिक यात्रा से लौटने के बाद स्व-पृथक हो गये हैं।

हालांकि, मंत्री एवं कोविड-19 पर सरकार के प्रवक्ता नेइबा क्रोनु ने बताया कि इन सभी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रियो ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एहतियाती उपाय के तौर पर मैं दिल्ली से नगालैंड लौटने पर स्व-पृथक हो गया हूं। अन्य लोगों और खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये एहतियात बरत रहा हूं। अपने कर्तव्यों का निर्वहन जारी रखूंगा। ’’

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की नयी दिल्ली की यात्रा पर उनके साथ दो मंत्री भी गये थे। वहीं उप मुख्यमंत्री, मंत्रियों सहित चार विधायकों के साथ अन्य कार्यों से दिल्ली में थे। उन्होंने कहा कि वे लोग कोविड-19 की मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक अभी संस्थागत पृथक-वास में हैं। राज्य में कोविड-19 के अब तक कुल 902 मामले सामने आये हैं जिनमें 554 मरीज इलाजरत हैं, जबकि 348 लोगों को इस रोग से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

असम में कई वरिष्ठ नौकरशाह कोरोना वायरस से संक्रमित

असम के राज्यपाल के सचिव और आयुक्त सहित राज्य के कई वरिष्ठ नौकरशाहों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि पिछले दो-तीन दिन में कम से कम पांच वरिष्ठ अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

असम के राज्यपाल के सचिव और आयुक्त एस.एस. मीनाक्षी सुन्दरम, उनकी पत्नी और मां के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, सभी का इलाज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, इंडस्ट्री विभाग के आयुक्त और असम औद्योगिक विकास कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक ओईनाम सरनकुमार सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

परिवहन, उद्योग और वाणिज्य विभागों के सचिव पबित्र राम खौंड का भी कोविड-19 का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के निजी सहायक राजीबुद्दीन अहमद भी अस्पताल में भर्ती हैं। इनके अलावा भी कई वरिष्ठ अधिकारी कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं। 

Web Title: Coronavirus lockdown Nagaland Chief Minister Neiphiu Rio, Deputy Chief Minister Y Patton and four ministers separated return from Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे