कोरोना लॉकडाउन के बीच पिछले 10 दिन में महाराष्ट्र से जम्मू कश्मीर के 3,300 निवासी वापस लौटे, चलाई जा चुकी है 4 स्पेशल ट्रेन

By भाषा | Published: May 24, 2020 11:06 AM2020-05-24T11:06:47+5:302020-05-24T11:06:47+5:30

लॉकडाउन के बीच जम्मू कश्मीर के फंसे हुए निवासियों को निकालने के लिए किसी राज्य की ओर से व्यवस्था की गई श्रमिक विशेष ट्रेनों की यह सबसे अधिक संख्या है।

Coronavirus lockdown Maharashtra 3,300 residents of Jammu and Kashmir sent their home | कोरोना लॉकडाउन के बीच पिछले 10 दिन में महाराष्ट्र से जम्मू कश्मीर के 3,300 निवासी वापस लौटे, चलाई जा चुकी है 4 स्पेशल ट्रेन

महाराष्ट्र से जम्मू कश्मीर के 3,300 निवासी वापस लौटे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र से 1,200 छात्रों समेत जम्मू कश्मीर के करीब 3,300 लोग जम्मू-कश्मीर लौटे200 छात्रों समेत जम्मू कश्मीर के करीब 600 लोग शनिवार को चौथी और आखिरी श्रमिक विशेष ट्रेन से रवाना हुए

महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में फंसे 1,200 छात्रों समेत जम्मू कश्मीर के करीब 3,300 निवासी पिछले 10 दिनों में चार श्रमिक विशेष ट्रेनों से अपने गृह राज्य लौट चुके हैं। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर के फंसे हुए निवासियों को निकालने के लिए किसी प्रदेश द्वारा व्यवस्था की गई श्रमिक विशेष ट्रेनों की यह सर्वाधिक संख्या है।

प्रवक्ता ने शनिवार को बताया, ‘200 छात्रों समेत जम्मू कश्मीर के करीब 600 लोग शनिवार शाम को जम्मू कश्मीर के निवासियों के लिए चौथी और आखिरी श्रमिक विशेष ट्रेन से मुंबई के बांद्रा टर्मिनल से उधमपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए। इनमें से ज्यादातर मुंबई शहर और मुंबई उपनगर में फंसे हुए थे।’ 

उन्होंने बताया कि इन फंसे हुए लोगों में मरीज, व्यापारी, हस्तशिल्प विक्रेता, मजदूर और बैंकों तथा सरकारी सेक्टरों एवं निजी कंपनियों के कर्मचारी शामिल थे। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के निवासी भी सवार थे जो मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में फंसे हुए थे।

प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर के करीब 30 लोग और उनके साथ आए परिजन मार्च में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद से मुंबई में फंसे थे। उनमें से लगभग सभी को भेज दिया गया है। केवल एक दंपत्ति इलाज के लिए रुका हुआ है। अधिकारी ने बताया कि 100 छात्रों समेत जम्मू कश्मीर के करीब 700 निवासी 22 मई को एक श्रमिक विशेष ट्रेन में नवी मुंबई के ठाणे रेलवे स्टेशन से उधमपुर के लिए रवाना हुए थे। इस ट्रेन में जम्मू कश्मीर के वे निवासी सवार थे जो नवी मुंबई, रायगढ़ तथा महाराष्ट्र के अन्य जिलों में फंसे हुए थे।

इससे पहले 500 छात्रों समेत जम्मू कश्मीर के करीब 1,000 निवासियों को 19 मई को श्रमिक विशेष ट्रेन से भेजा गया था जबकि 400 छात्रों समेत अन्य 1,000 निवसियों को 14 मई को नागपुर से घर भेजा गया।

Web Title: Coronavirus lockdown Maharashtra 3,300 residents of Jammu and Kashmir sent their home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे