Coronavirus Updates: कोरोना ने ली भाजपा नेता की जान, इंदौर में 116 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमितों की संख्या 3064

By मुकेश मिश्रा | Published: May 25, 2020 04:25 PM2020-05-25T16:25:08+5:302020-05-25T16:39:45+5:30

अभी तक इस बीमारी से 116 लोग अपनी जान गँवा चुके है।वही कोरोना संक्रमितों की संख्या 3064 तक पहुंच गई है। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया के ने बताया कि रविवार को 56 नए मरीज़  मिलें है। जिसके बाद संक्रमित मरीज़ो की संख्या 3064 हो गई है।

Coronavirus lockdown Madhya Pradesh’s Covid-19 cases in Indore, toll at 116 Corona took the life of a BJP leader, infected number 3064 | Coronavirus Updates: कोरोना ने ली भाजपा नेता की जान, इंदौर में 116 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमितों की संख्या 3064

करीब एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण के चलते अरबिन्दो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (file photo)

Highlightsदो और लोगों की मौत होने के बाद अब मरने वालों की संख्या 116  पर पहुंच गई है। वही अभी तक 29921 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।1472 लोगों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। रविवार को जो दो मौते हुई है। उसमें एक आजाद नगर निवासी हाजी रज्जाक पटेल है।

इंदौरः इन्दौर में कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीमारी ने भाजपा के एक नेता की जान ले ली। उन्हें कोरोना संक्रमण के चलते अरबिन्दो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हालांकि शुगर हाई होने के कारण उनकी किडनी पहले से ही खराब थी। अभी तक इस बीमारी से 116 लोग अपनी जान गँवा चुके है।वही कोरोना संक्रमितों की संख्या 3064 तक पहुंच गई है। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया के ने बताया कि रविवार को 56 नए मरीज़  मिलें है। जिसके बाद संक्रमित मरीज़ो की संख्या 3064 हो गई है।

वही दो और लोगों की मौत होने के बाद अब मरने वालों की संख्या 116  पर पहुंच गई है। वही अभी तक 29921 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। 1476 मरीज़ इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। 1472 लोगों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। रविवार को जो दो मौते हुई है। उसमें एक आजाद नगर निवासी हाजी रज्जाक पटेल है।

जिन्हें  करीब एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण के चलते अरबिन्दो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज ठीक चल रहा था, लेकिन रविवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली। रात ही उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया।  उन्हें शुगर की बीमारी भी थी और इसी कारण उनकी किडनी में भी संक्रमण आ गया था।पटेल जिला हज कमेटी के अध्यक्ष रह चुके थे।

देश में कोविड-19 के प्रसार का बड़ा केंद्र बने इंदौर जिले में आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ने की आशंका है। इसके मद्देनजर प्रशासन जुलाई अंत तक जिले में मरीजों के बिस्तरों की तादाद तीन गुना से ज्यादा बढ़ाकर 13,000 पर पहुंचाने की कवायद में जुटा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बताया, "फिलहाल जिले में कोविड-19 के 1,472 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। हालांकि, आने वाले दिनों में इस महामारी के मरीजों की तादाद को लेकर लगाये गये सरकारी अनुमान के मुताबिक हमें कहा गया है कि इनके लिये जुलाई अंत तक कुल 13,000 बिस्तर तैयार रखे जायें।"

जड़िया ने बताया कि फिलहाल जिले के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिये करीब 4,000 बिस्तर तैयार हैं। अतिरिक्त इंतजाम करते हुए इनकी तादाद बढ़ायी जा रही है और कुछ नये अस्पतालों को इस महामारी के चिकित्सा तंत्र से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर इंदौर के आईआईटी और आईआईएम के छात्रावासों के कमरों में भी कोविड-19 के मरीजों को भर्ती किया जा सकता है। इस सिलसिले में दोनों संस्थानों के प्रबंधन से प्रशासन की चर्चा हो चुकी है।

सीएमएचओ ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में कोविड-19 के 56 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही, जिले में महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 3,008 से बढ़कर 3,064 पर पहुंच गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी 60 वर्षीय महिला और 62 वर्षीय पुरुष की यहां अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी।

 

Web Title: Coronavirus lockdown Madhya Pradesh’s Covid-19 cases in Indore, toll at 116 Corona took the life of a BJP leader, infected number 3064

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे