Coronavirus: एमपी में कोरोना कहर, मरीजों की संख्या बढ़कर 9228, 399 लोगों की मौत, जानिए इंदौर सहित अन्य जिलों का हाल

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 6, 2020 09:23 PM2020-06-06T21:23:56+5:302020-06-06T21:23:56+5:30

मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना से 399 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. प्रदेश में आज कोरोना से 230 लोग  ठीक हुए. इसके साथ ही  प्रदेश में अब तक 6108 कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं. भोपाल में आज कोरोना संक्रमितों  के 51 मामले सामने आए.

Coronavirus lockdown Madhya Pradesh Corona havoc in MP, number of patients increased to 9228, 399 people dead, condition of other districts including Indore | Coronavirus: एमपी में कोरोना कहर, मरीजों की संख्या बढ़कर 9228, 399 लोगों की मौत, जानिए इंदौर सहित अन्य जिलों का हाल

भोपाल में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 1197 हो गई है. (file photo)

Highlightsभोपाल में आज उच्चशिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की कोरोना से मृत्यु हुई. भोपाल में अब तक कोरोना से 62 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इसके साथ ही भोपाल में आज 40 लोग कोरोना से ठीक होकर घर चले गए.

भोपालः मध्य प्रदेश में आज कोरोना के  232 नए मरीज मिले. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में  कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 9228 हो गई है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना से 15 लोगों की मृत्यु हुई.

इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से 399 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. प्रदेश में आज कोरोना से 230 लोग  ठीक हुए. इसके साथ ही  प्रदेश में अब तक 6108 कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं. भोपाल में आज कोरोना संक्रमितों  के 51 मामले सामने आए.

आज तक राजधानी भोपाल में कोरोना के  1733  मरीज सामने आ चुके हैं. भोपाल में आज उच्चशिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की कोरोना से मृत्यु हुई. राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना से 62 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इसके साथ ही भोपाल में आज 40 लोग कोरोना से ठीक होकर घर चले गए.

इसके साथ ही भोपाल में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 1197 हो गई है. राजधानी में लगातार कोरोना मरीजों के मिलने से प्रशासन के तमाम अफसरों से लेकर मंत्रालय तक हड़कंप की स्थिति है. राजधानी में चार दिन में 206 मरीज मिले हैं.

शनिवार को आई रिपोर्ट में जो 39 नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं. उनमें सबसे अधिक 11 बाणगंगा क्षेत्र से मिले हैं. मरीजों में दो साल की बच्ची भी शामिल हैं. सीआरपीएफ कैंप में संक्रमण पहुंचने पर हड़कंप मच गया है.  बंगरसिया स्थित सी आरपीएफ कैंप में एक जवान पाजिटिव आया है.

इंदौर में आज 35 नए मरीज मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर  3722 हो गई है.इंदौर में आज 4 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गई. इसके साथ ही इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 153 हो गई है.  इंदौर में आज 81 लोग लोग कोरोना से ठीक होकर घर चले गए . इसके साथ ही इंदौर में कोरोना से  ठीक  होने वालों की   संख्या 2324हो गई है.

Web Title: Coronavirus lockdown Madhya Pradesh Corona havoc in MP, number of patients increased to 9228, 399 people dead, condition of other districts including Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे